The Lallantop

पंत की कप्तानी ने खुश कर दिया, पर उनके दांव का असल फायदा तो टेंबा बावुमा ने उठाया!

कप्तान शुभमन गिल के मैदान से दूर होने पर टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी. तीसरी इनिंग के दौरान पंत के एक दांव ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जल्दी समेट दी.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाहिने. केशव महाराज के साथ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा और ऋषभ पंत. (Photo-PTI)

कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 30 रन से मात दी. भारत को इस मैच में हार जरूर मिली लेकिन शुभमन गिल के इंजर्ड होने पर ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. अफ्रीकी टीम ने दूसरे दिन के आखिर तक केवल 63 रन की लीड ली थी. लग रहा था कि भारत जल्द ही अफ्रीका की पारी को समेट देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अफ्रीका की ओर से एक सधी हुई साझेदारी नजर आई. कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कुछ देर परेशान हुए लेकिन फिर ऐसा दांव खेला कि अफ्रीका हैरान रह गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
स्पिनर्स ने की शुरुआत

तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरा तो कप्तान टेंबा बावुमा और कॉर्बिन बॉश बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे दिन स्पिनर्स का असर देखते हुए पंत ने तीसरे दिन भी स्पिनर्स से शुरुआत कराई. एक ओर से अक्षर पटेल और दूसरी तरफ से रविंद्र जडेजा. कुछ समय बाद वह कुलदीप यादव को भी अटैक पर लाए. लेकिन कुछ नहीं हुआ. भारत को जिस विकेट की तलाश थी वह उन्हें मिल नहीं रहा था.

पंत ने फिर एक दांव खेला. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया. 44वें ओवर में बुमराह आए और आते ही उनका असर दिखा. दिन के अपने पहले ओवर में बुमराह ने 3 रन दिए. उनका अगला ओवर मेडन रहा. इसके बाद जब बुमराह को गेंद थमाई गई तब तक बॉश और बावुमा के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी थी. बुमराह 48वां ओवर लाए और पहली ही गेंद पर बॉश को बोल्ड कर दिया. बॉश ने 37 गेंदों में 25 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. आखिरकार भारत के खाते में विकेट आया जिसका उन्हें इंतजार था.

Advertisement
सिराज ने एक ओवर में झटके दो विकेट

इसके बाद सिराज को लाया गया और उन्होंने एक ही ओवर में दोनों बचे हुए दोनों विकेट झटक लिए. 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने हार्रमर को बोल्ड किया वहीं आखिरी गेंद पर केशव महाराज को पवेलियन भेजा. पेसर्स ने तीनों आखिरी विकेट लिए और साउथ अफ्रीका 153 पर सिमट गई. कप्तान बावुमा 55 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही भारत को 124 का लक्ष्य मिला.

यह भी पढ़ें- कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, बीसीसीआई ने कप्तान गिल को लेकर क्या बताया? 

मार्को यानसेन ने भी आजमाया पंत का दांव

ऋषभ पंत का यह दांव शायद टेंबा बावुमा को भी रास आया. इसी कारण उन्होंने भी पारी का पहला अपने पेसर मार्को यानसेन से करवाया. इसका फायदा भी उन्हें मिला. दूसरी पारी के पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को यशस्वी जायसवाल का विकेट मिला. ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे. गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और विकेटकीपर वेरेयने ने कैच लपक लिया. वहीं अपने दूसरे ओवर में यानसेन ने केएल राहुल को भी पवेलियन भेजा और भारत का स्कोर 1 रन पर दो विकेट हो गया. 

Advertisement

वीडियो: शमी को इंडिया टीम में भले ही जगह न मिल रही हो, लेकिन IPL की टीमों में उनके लिए होड़ लग रही

Advertisement