कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, बीसीसीआई ने कप्तान गिल को लेकर क्या बताया?
भारतीय कप्तान Shubman Gill की हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर नहीं है. शुभमन के गर्दन में कुछ परेशानी दिख रही थी, जिसके बाद वह पहली इनिंग में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनकी गर्दन में कुछ परेशानी दिख रही थी. महज तीन गेंद खेलने के बाद वह गर्दन पकड़े फिजियो के साथ बाहर चले गए थे. मुसीबत तब बढ़ी जब वो पहली इनिंग में दोबारा बैटिंग करने नहीं आए. टीम इंडिया को महज 30 रनों की बढ़त मिल सकी. फैंस की नज़रें अब इसी पर टिकी थी कि दूसरी इनिंग में कप्तान शुभमन गिल उतरेंगे या नहीं. क्योंकि कोलकाता की पिच पर मिल रही अनइवन बाउंस और टर्न के कारण यहां बैटिंग आसान नहीं होने वाली है. लेकिन, टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
बीसीसीआई ने क्या बताया?बीसीसीआई ने कप्तान शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि कप्तान गिल दोबारा अब बैटिंग करने नहीं आ सकेंगे. बीसीसीआई ने इसे लेकर लिखा,
कैप्टन शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में इंजरी आ गई थी. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. अभी वो हॉस्पिटल में ही अंडर ऑब्जर्वेशन हैं. अब वो टेस्ट मैच में आगे भाग नहीं ले सकेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें मॉनिटर कर रही है.
ये भी पढ़ें : महज 3 गेंद खेलकर शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट, BCCI ने हेल्थ पर दिया है बड़ा अपडेट
दरअसल, मैच के दूसरे दिन गिल बैटिंग करने तो उतरे, लेकिन बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए. गिल ने अपनी पारी में केवल तीन ही बॉल्स खेलीं और इसके बाद वह फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. इससे पहले, गिल दूसरे दिन वॉर्म अप के दौरान भी परेशानी में दिख रहे थे. वह टीम फीजियो के साथ अपनी गर्दन पकड़ कर बात करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, उस समय किसी को नहीं लगा था कि यह परेशानी इतनी बड़ी है कि वह रिटायर हर्ट हो जाएंगे.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 8 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. कप्तान बावुमा 51 और हार्मर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका की लीड 108 रनों की हो गई है. कोलकाता में चौथी इनिंग में सबसे सफल रन चेज की बात करें तो, अब तक ये 114 रन ही है. भारतीय टीम ने ही 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही ये कारनामा किया था. यहां टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती ये है कि वो सिर्फ 9 विकेट से खेल रहे हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा के पॉपकॉर्न खाने से अभिषेक नायर परेशान क्यों हुए?


