The Lallantop

ऋषभ पंत ने एक्सिडेंट के बाद अपने पहले ट्वीट में फ़ैन्स से क्या कहा?

अब पहले से बेहतर हैं पंत.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत (फोटो - Getty Images)

ऋषभ पंत. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बैटर का 30 दिसंबर को भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. अब पंत पर बड़ा अपडेट आया है. जो कि पंत ने खुद दिया है. ट्विटर के जरिए पंत ने दुआ करने वाले फ़ैन्स को शुक्रिया कहा है. साथ में अपनी सेहत और सर्जरी पर अपडेट दी है.

Advertisement

पंत ने ट्वीट कर लिखा,

‘मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. BCCI, जय शाह और सरकारी अधिकारियों का उनके अद्भुत सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’

Advertisement

ट्वीट में आगे फ़ैन्स का ज़िक्र करते हुए पंत ने लिखा,

‘अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी प्यारे शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.’

बता दें, 30 दिसंबर को हुए भयंकर एक्सीडेंट के बाद ये पंत का पहला ट्वीट है.

Advertisement
# पंत को क्या हुआ था?

30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक हादसे का शिकार हुए थे. पंत दिल्ली से उतराखंड के रुड़की की तरफ अपने घर जा रहे थे, जहां उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गई थी. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार बुरी तरह से जल गई.

इस दुर्घटना में पंत भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत के सिर और पैर में चोट लगी थी.  हादसे के समय पंत कार में अकेले थे. घटना के बाद वो विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले और उस समय उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके एक्सिडेंट के समय BCCI भी एक्शन में आया था.

कुछ दिन मैक्स में इलाज होने के बाद BCCI ने उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां पर डॉक्टर दिनशॉ पादरीवाला ने पंत की लिगामेंट सर्जरी की. बताते चलें, पंत अभी भी लम्बे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.
 

वीडियो: सरफ़राज़ खान के ये आंकड़े देख लेंगे तो BCCI का फैसला सही लगेगा

Advertisement