ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा?
30 दिसंबर को पंत का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़. शुक्रवार 30 दिसंबर को दिल्ली से घर जाते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें पंत बुरी तरह से घायल हो गए. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका अभी इलाज चल रहा है. पंत टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं और उनके एक्सीडेंट से भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की पंत को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार से तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है. टीम इंडिया ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर इंडियन टीम के कप्तान हार्दिक ने पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की और टीम को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया है. उन्होंने कहा,
# किस प्लेयर को मिलेगा मौका?‘जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. इस पर किसी का कोई कंट्रोल नहीं था और बतौर टीम हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. हमारा प्यार और प्रार्थना हमेशा उनके साथ है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. ज़ाहिर है कि वो बहुत अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि अब परिस्थिति कैसी है.’
साथ ही हार्दिक ने बताया कि पंत की गैरमौजूदगी में टीम में बहुत से ऐसे प्लेयर्स हैं जिनको मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा,
# Sri lanka सीरीज के लिए टीम में नहीं थे Pant'पंत के टीम में नहीं होने से बहुत फर्क पड़ता है. उनका न होना ऐसी चीज़ है, जिसे हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मौका मिल सकता हैं. देखते हैं कि भविष्य ने हमारे लिए क्या रखा है और इसके साथ आगे बढ़ते हैं.’
पंत की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 और वनडे सीरीज़ में उन्हें मौका नहीं दिया गया था. हालांकि अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने वाली है. ऐसे में पंत को अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा जाना था. लेकिन वहां जाने से पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया. अब ऐसी बात सामने आ रही है कि घुटने में लगी गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रह सकते हैं.
वीडियो: ऋषभ पंत की हालत को लेकर फैन्स परेशान, BCCI को कॉल कर क्या पूछ रहे?