The Lallantop
Advertisement

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर बड़ा अपडेट, अब कहां होगा इलाज?

पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कराकर ले जाया जाएगा!

Advertisement
Cricketer Rishabh pant will be shifted to Mumbai for further treatment
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट किया जाएगा (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
4 जनवरी 2023 (Updated: 4 जनवरी 2023, 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून से मुंबई ले जाया जाएगा. पैरों में गंभीर चोट के चलते पंत को 4 जनवरी को एयरलिफ्ट करके मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया जाने वाला है (Cricketer Rishabh Pant Mumbai Hospital Shift). ये जानकारी खुद Delhi District Cricket Association (DDCA) के निदेशक ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की लिगामेंट इंजरी से जुड़े इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. अभी पंत चल नहीं पा रहे हैं. 

BCCI के मुताबिक, पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वो अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे. ऋषभ की लिगामेंट टियर की सर्जरी और आगे का इलाज वहीं होगा. खबर है कि पंत के ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के दौरान BCCI की मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी करती रहेगी.

ताजा अपडेट के मुताबिक, ऋषभ पंत आईसीयू से बाहर आ गए हैं. हालांकि उनके घुटने, पैर के अंगूठे और टखने में चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल सका है. डॉक्टरों के मुताबिक, पंत अभी MRI स्कैन कराने के लिए फिट नहीं हैं. उन्होंने अब तक चलना भी शुरू नहीं किया है.

30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके दोस्त, एक्टर, साथी खिलाड़ी समेत कई लोग पंत से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी, एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर, साथी क्रिकेटर नीतीश राणा और खानपुर से विधायक उमेश कुमार के साथ ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी पंत से ICU वार्ड में मिल चुके हैं. इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा के नेतृत्व में उनकी एक टीम भी शनिवार, 31 दिसंबर को पंत से मिली थी.

इस बीच ऋषभ पंत की अस्पताल से एक फोटो सामने आई. फोटो में ऋषभ पंत की मां सरोज पंत हैं. उनके बगल में रजत और निशु खड़े हैं. वही दो युवक जिन्होंने ऋषभ की जान बचाई थी. फोटो में ऋषभ पंत का हाथ दिख रहा है. इस पर बैंडेज और ड्रिप लगी हुई है. हाथ को आराम देने के लिए एक तकिया भी रखा हुआ है. 

तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की ऋषभ को काफी चोटें आईं हैं.

 

वीडियो: ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद कब तक वापसी करेंगे, जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement