The Lallantop

ऋषभ पंत को दिया गलत आउट, अंपायर पॉल राइफ़ल के फैसले पर बवाल!

ऋषभ पंत. वानखेडे टेस्ट में अकेले ही न्यूज़ीलैंड को हरा रहे थे. लेकिन तभी अंपायर पॉल राइफ़ल बीच में आ गए. उन्होंने पंत को विवादास्पद अंदाज में आउट दे, मैच फिर से न्यूज़ीलैंड की ओर मोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत के विकेट का जश्न मनाते एजाज़ पटेल, पंत कोने में खड़े हैं (AP)

वानखेडे टेस्ट. भारतीय टॉप ऑर्डर के सरेंडर के बाद ऋषभ पंत ने अकेले दम पर टेस्ट को भारत की ओर मोड़ दिया था. लग रहा था कि वह अब जीत दिलाकर ही लौटेंगे. लेकिन तभी अंपायर पॉल राइफ़ल इंडियन फ़ैन्स के लिए विलेन बन गए. उन्होंने पंत को इस तरह से बैट-पैड कैच आउट दिया, कि पंत समेत इंडियन फ़ैन्स का दिल भी टूट गया.

Advertisement

बात भारतीय पारी के 22वें ओवर की है. पहले चंद ओवर्स में ही पांच विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया पंत के दम पर जीत की ओर बढ़ रही थी. एजाज़ पटेल की एक गेंद, पंत ने आगे आकर इसे बस ठोकर सी मार दी. टॉम ब्लंडल ने इसे कैच किया और एजाज़ समेत न्यूज़ीलैंड टीम को लगा कि पंत यहां आउट हैं. लेकिन ग्राउंड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने न्यूज़ीलैंड की ना सुनते हुए पंत को नॉटआउट दे दिया. इधर एजाज़ अड़े रहे.

यह भी पढ़ें: ऋषभ सबसे... पंत ने तोड़ा रिकॉर्ड तो तारीफ में क्या बोल गए दिग्गज?

Advertisement

उनका मानना था कि गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर गई है. और उनके प्रेशर में कप्तान टॉम लेथम ने अंतिम मोमेंट्स में DRS ले ही लिया. अल्ट्राएज़ में दिखा कि गेंद जब बल्ले के क़रीब थी तो वहां कुछ तो हलचल हुई. न्यूज़ीलैंड की टीम जश्न मनाने लगी. लेकिन पंत हंस रहे थे, क्योंकि उनके मुताबिक ये हलचल होने का कारण उनके बल्ले का पैड से लगना था. वह यही बात ग्राउंड अंपायर को समझा भी रहे थे.

लेकिन थर्ड अंपायर पॉल राइफ़ल ने तभी टीवी पर कहा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ. और गेंद ने इस संपर्क के बाद दिशा बी बदली है बस, इतना काफी था. राइफ़ल ने इलिंगवर्थ से फैसला बदलने को कहा. और पंत आउट दे दिए गए. इस फैसले के बाद पंत का मुंह लटक गया. वह वापस जाना नहीं चाहते थे, लेकिन उनके पास कोई और रास्ता नहीं था. पंत का मानना था कि उनका बल्ला पैड पर लगा है, गेंद पर नहीं. लेकिन अंपायर के फैसले के बाद पंत को वापस जाना ही पड़ा. 

Advertisement

उन्होंने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए. पंत की इस पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस विकेट के साथ ही एजाज़ पटेल ने मुंबई टेस्ट में दस विकेट भी पूरे कर लिए. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले एजाज़ का ये दूसरी पारी का पांचवां विकेट था. भारत का यह विकेट 106 के टोटल पर गिरा. चौथी पारी में जीत के लिए भारत को 147 रन का लक्ष्य मिला था. 

और भारत की शुरुआत एक बार फिर से खराब ही हुई. रोहित शर्मा 13 के टोटल पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए, 16 पर शुभमन गिल, 18 पर विराट कोहली, 28 पर यशस्वी जायसवाल और 29 पर सरफ़राज़ खान भी वापस लौट गए. यहां से रविंद्र जडेजा ने पंत के साथ मिलकर टीम को 71 रन तक पहुंचाया.

इसी टोटल पर जडेजा का विकेट गिरा, जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर की बैटिंग आई. सुंदर के साथ मिल, पंत स्कोर को 106 रन तक ले गए. और यहीं पर उनका विकेट गिरा. 121 के टोटल पर रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारत को आठवां झटका लगा.

वीडियो: शाश्वत गोयनका ने बताया कि मयंक यादव को लखनऊ ने क्यों दिए 11 करोड़ रुपये?

Advertisement