The Lallantop

कप्तान बनकर वापसी करेंगे ऋषभ पंत, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच?

पहले ऐसे ही खबरें थीं कि ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के साथ वापसी करेंगे. वो 25 अक्तूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत को इंग्लैंड के दौरे पर चोट लगी थी. (Photo-PTI)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कमबैक की तारीख तय हो गई है. पंत घरेलू क्रिकेट नहीं बल्कि इंडिया ए टीम के साथ वापसी करेंगे. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए उन्हें इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है. वहीं स्टार साई सुदर्शन को उपकप्तानी दी गई है. साथ ही साथ युवा स्टार आयूष म्हात्रे को पहली बार टीम में मौका दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ऋषभ पंत को साबित करनी होगी फिटनेस 

पहले ऐसे ही खबरें थीं कि पंत रणजी ट्रॉफी के साथ वापसी करेंगे. वो 25 अक्तूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे. हालांकि अब वो दो दिन बाद इंडिया ए के लिए खेलते दिखाई देंगे. ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज अहम है. अगर इस सीरीज में वो अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका खेलना तय होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वही टीम के विकेटकीपर थे.

दो टीमों का हुआ ऐलान

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो, चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. दोनों मैच बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. पहला मैच 30 अक्तूबर और दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा.  पहले और दूसरे मैच के लिए अलग-अलग टीमों का एलान किया गया है. इसका कारण है 1 नवंबर से शुरू होने वाला रणजी ट्रॉफी का तीसरे राउंड का मुकाबला. कई खिलाड़ी इस मैच के लिए इंडिया ए से रिलीज किए जाएंगे. वहीं  केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच में खेलेंगे और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे.

Advertisement

ऋषभ को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूक गए और चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर थी कि वो मैदान से बाहर चले गए थे. पहले लगा कि वो बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे लेकिन टीम के लिए वो उसी टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद वो ओवल टेस्ट से बाहर होना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप : 54 बॉल में बनाने थे 56 रन, 7 विकेट हाथ में थे, फिर भी हार गई भारतीय टीम

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन.

Advertisement

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement