The Lallantop

6,6,6...रिंकू सिंह ने अब सुपर ओवर में फोड़ डाला, 4 गेंद में ही 17 रन बना डाले

उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में भी रिंकू छा गए. तीसरे मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स को जितवा दिया...

Advertisement
post-main-image
रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में 3 छक्के मार, मेरठ मेवरिक्स को दिलाई दमदार जीत. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई/ट्विटर)

रिंकू सिंह (Rinku Singh batting) एक बार फिर अपनी बैटिंग के लिए खबरों में हैं. बैटिंग से ज्यादा अपनी फिनिशिंग पावर के लिए. इस बार तो रिंकू ने सुपर ओवर में छक्कों की हैट्रिक ( Rinku singh sixes in super over) ही लगा दी और अपनी टीम को जिताया. 

Advertisement

मैच उत्तर प्रदेश टी-20(UP T-20 League) लीग का था. मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रास के बीच. मेरठ मेवरिक्स को सुपर ओवर में 17 रनों की दरकार थी. रिंकू ने लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा सिंह की बॉल पर 3 छक्के मारे और अपनी टीम को मैच जिता दिया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ था. मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

इस पारी में रिंकू कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 22 गेंदों पर केवल 15 रन बनाए. वहीं, माधव कौशिक ने सबसे ज़्यादा 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. जवाब में काशी रुद्रास ने भी 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. रुद्रास के लिए ओपनर कर्ण शर्मा ने 58 और शिवम बंसल ने 57 रन बनाए.

Advertisement
सुपर ओवर में 17 रनों का टारगेट

मैच टाई होने पर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ. इसमें काशी रुद्रास ने 16 रन बना डाले. एक ओवर में 16 रन का ये स्कोर काफी अच्छा माना जाता है. अब मेरठ मेवरिक्स की बारी थी. उनके लिए रिंकू सिंह ओपनिंग करने उतरे. वे पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके.

अब मेरठ को 5 गेंदों पर 17 रनों की ज़रूरत थी. रिंकू ने अगली गेंद पर छक्का दे मारा. फिर अगली दोनों गेंदों को भी बाउंड्री के बाहर कर अपनी टीम को जिता दिया. और टीम के पास अभी भी दो गेंदें बाकी थी.

मैच के बाद रिंकू सिंह ने कहा,

Advertisement

"ये काफी अच्छी फीलिंग है. क्योंकि ये IPL में भी हुआ था. काफी अच्छा मैच हुआ, सुपर ओवर तक गया. मैं यही सोच रहा था कि मैं कितना शांत रह सकता हूं. जो IPL में किया, शांत रहकर 3 हिट लगाए और मैच जीत गए."

उत्तर प्रदेश टी-20 लीग ने ट्विटर पर रिंकू सिंह का वीडियो भी शेयर किया,


IPL में 5 गेंदों पर 5 छक्के

उत्तर प्रदेश टी-20 लीग(UP T-20 League) की शुरुआत 30 अगस्त से हुई. इसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं. इससे पहले IPL में भी रिंकू सिंह ये कारनामा कर चुके हैं. वे तब कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रनों की ज़रूरत थी. रिंकू ने पेसर यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के दे मारे.

इसके बाद तो वे रातों-रात स्टार बन गए. इस IPL में उन्होंने कई दमदार पारियां खेलीं. इसी साल उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में भारत के लिए डेब्यू भी किया. मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाए थे. 

वीडियो: BCCI ने Viacom18 को बेचे मीडिया राइट्स

Advertisement