The Lallantop

रिंकू ने पहले ही कागज पर लिख रखी थी जीत की स्क्र‍िप्ट, चौका तो लगाना ही था

Asia Cup 2025 के रोमांचक फाइनल में Team India के लिए विनिंग रन Rinku Singh ने ही स्कोर किया था. Haris Rauf की बॉल पर चौका जड़कर उन्होंने ये कारनामा किया.

Advertisement
post-main-image
एश‍िया कप के फाइनल में रिंकू सिंह ने लगाया था विनिंग शॉट. (फोटो-PTI)

एशिया कप 2025 का फाइनल. सामने पाकिस्तान. प्रेशर ऐसा कि बड़े-बड़ों की सांसें अटक जाएं. लेकिन, भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने पहले ही स्क्रिप्ट लिख रखी थी. नाम है रिंकू सिंह. पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेंद नहीं खेली, और जब मौका मिला, तो महफिल लूट ली. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का ख‍िताब जीता. और टीम के लिए ये विनिंग रन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लगाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एक बॉल, एक चौका, और कहानी खत्म

कहते हैं अगर किसी चीज़ को शि‍द्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने की साजिश में लग जाती है. रिंकू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पूरे टूर्नामेंट में प्लेइंग XI से बाहर रहे रिंकू फाइनल में चोटिल हार्दिक की जगह टीम में शामिल हुए. वो जब बैटिंग करने आए तो भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. उनके सामने थे हारिस रऊफ, बॉल बची थीं सिर्फ 3. लेकिन, रिंकू के दिमाग में सिर्फ अपनी पुरानी 'मैनिफेस्टेशन' चल रही थी. टूर्नामेंट की शुरुआत में रिंकू सिंह ने एक खास मैनिफेस्टेशन किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि मैं टीम की जीत के लिए विनिंग रन लगाऊं. रिंकू ने पहली ही गेंद को मिड-ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजकर जीत पर मुहर लगा दी.

Advertisement

मैच के बाद रिंकू सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया,

मेरे दिमाग में ये चल रहा था कि कुछ मायने नहीं रखता. यह एक बॉल मायने रखती है. एक रन चाहिए था. मैंने उसे चौका मारा. सब जानते हैं कि मैं एक फिनिशर हूं. टीम जीती और मैं सच में बहुत खुश हूं.

तिलक-वरुण की भी पूरी हुई चाह

हालांकि, मैनिफेस्टेशन करने वाले रिंकू अकेले नहीं थे. तिलक ने भी जो मैनिफेस्ट किया था, वो पूरा हो गया. तिलक ने लिखा था कि फाइनल में वो टीम के लिए मैच विनिंग इनिंग खेलें. और वो तिलक वर्मा ही थे‍, जिन्होंने इस फंसे हुए मुकाबले में 69 रनों की धाकड़ इनिंग खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती भी थे, जिन्होंने मैनिफेस्टेशन की थी. वरुण ने लिखा था कि हम बिना एक भी मुकाबला हारे, इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनें. टीम इंडिया ने सभी सातों मैच जीतकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : इंडियन फैंस ने तो पाकिस्तान को ट्रोल किया ही, लेकिन IPL टीम पंजाब किंग्स ने तो धागा खोल दिया

गिल ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल जीत से गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहना कमाल है. गिल ने ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में भी बताया. जब भारत के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए थे, तो बातचीत यही थी कि मैच को जितना हो सके, उतना डीप ले जाना है. गिल ने कहा,

टारगेट बड़ा नहीं था, लेकिन प्रेशर झेलना जरूरी था. शुरुआती तीन विकेट खोना आसान नहीं था. संजू और तिलक की साझेदारी, और फिर दुबे ने जिस तरह वो बड़े छक्के मारे, वो बहुत जरूरी था.

गिल ने बताया कि जब आखिरी कुछ ओवरों में रन रेट 10 के करीब पहुंचा तो भी ड्रेसिंग रूम में कोई पैनिक नहीं था.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया की जीत की नींव बॉलर्स ने ही रखी. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 12वें ओवर में ही 1 विकेट पर 100 रन हो गया था, लेकिन फिर शुरू हुआ कुलदीप यादव का जादू. कुलदीप ने 4 विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इस दौरान उन्हें बुमराह, अक्षर और वरुण का भी पूरा साथ मिला. अंत में महज 33 रन के भीतर पाकिस्तानी टीम ने 9‍ विकेट गंवा दिए. पाकिस्तानी टीम 146 रन पर 5 गेंद रहते ऑलआउट हो गई.

वहीं, इसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी खराब रही. टीम ने 20 रन के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन, तिलक ने संजू और दुबे के साथ जरूरी पार्टनरश‍िप कर आसानी से 2 गेंद रहते मैच जीत लिया.

वीडियो: एशिया कप में टीम इंडिया की जीत पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर क्या बोले पीएम मोदी?

Advertisement