इंडियन फैंस ने तो पाकिस्तान को ट्रोल किया ही, लेकिन IPL टीम पंजाब किंग्स ने तो धागा खोल दिया
Asia Cup Final जीतने के बाद तो जैसे Arshdeep Singh पाकिस्तान को हारमोनियम की तरह बजाने पर उतर आए. Abrar Ahmed ने Sanju Samson का विकेट लेने के बाद एक भड़काऊ इशारा किया. उस समय तो संजू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद भारत ने इसका सॉलिड जवाब दिया.

भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup Final) आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा. न सिर्फ फाइनल मैच बल्कि पूरे टूर्नामेंट, खासकर भारत-पाकिस्तान के मैच ने खूब सुर्खियां बटोरी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कुछ इशारे किए थे जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच सालों पुरानी दुश्मनी फिर से जगजाहिर हो गई. फाइनल मैच में भी ये देखने को मिला. पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट लेने के बाद एक भड़काऊ इशारा किया. उस समय तो संजू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद भारत ने इसका जवाब दिया. इसकी वीडियो क्लिप्स वायरल हो गईं, और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings troll Pakistan) ने इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया.
संजू आउट हुए, अबरार ने किया इशाराभारत की टीम 147 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. 13वें ओवर तक टीम इंडिया 3 विकेट गंवा चुकी थी. अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल आउट हो चुके थे. 13वें ओवर में पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की दूसरी बॉल पर संजू सैमसन कैच आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने ये कैच पकड़ा. इस कैच के पकड़ते ही अबरार ने अपना सिर डगआउट की तरफ घुमा कर इशारा किया. संजू सैमसन ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
शायद इसलिए क्योंकि तब अबरार के इशारे से ज्यादा मैच पर ध्यान देना जरूरी था. खैर, भारत ने मैच जीता और फिर चालू हुआ भारत का सेलिब्रेशन. इस दौरान अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा एक साथ खड़े हुए. सामने थे संजू सैमसन. तीनों ने संजू को वही इशारा किया जो अबरार ने उनके आउट होने के वक्त किया था. पंजाब किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'समझदार को इशारा काफी है.'
पाकिस्तान की अंग्रेजी को ट्रोल कियापाकिस्तानी टीम की अंग्रेजी हमेशा चर्चा में रहती है. ये बात सच है कि एक खिलाड़ी के लिए अंग्रेजी से ज्यादा खेल मायने रखना है. लेकिन अगर आपको इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स खेलने हैं तो संवाद तो करना होता है. इस लिहाज से पाकिस्तानी की अंग्रेजी भी 'तारीफ के काबिल' है. एशिया कप फाइनल के बाद अर्शदीप और अभिषेक शर्मा ने इसी अंग्रेजी को ट्रोल किया. पंजाब किंग्स की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अर्शदीप कहते हैं, ‘फूल टूर्नामेंट, यू परफॉर्म, वाट हैपनिंग.’ इस पर जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं, 'फाइनल मैच, समटाइम्स, बैड हैपनिंग्स.'
अर्शदीप को याद आया 2022 मोमेंटफाइनल जीतने के बाद तो जैसे अर्शदीप सिंह पाकिस्तान को हारमोनियम की तरह बजाने पर उतर आए. लेकिन अर्शदीप यूं ही नहीं ऐसा कर रहे थे. दरअसल सितंबर 2022 में हुए एशिया कप में भारत, पाकिस्तान से हार गया. इसके बाद पाकिस्तानी बॉट अकाउंट्स ने भारतीय नामों से अकॉउंट बनाए और अर्शदीप के बारे में उल्टा-सीधा लिखना शुरू किया. कहा कि 'खालिस्तान' से सहानुभूति रखने की वजह से उन्होंने भारत को हरवा दिया.
लेकिन समय रहते भारत की एजेंसियों ने ये पता लगा लिया कि ये काम पाकिस्तानी हैंडल्स का है. मैच के बाद अर्शदीप ने हार्दिक, अभिषेक के साथ भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था.
वीडियो: एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर से धोया, अभिषेक-शुभमन की शानदार पार्टनरशिप