लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खास माइलस्टोन छू लिया है. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने लीड्स के फाइनल टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई ग्रेट एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की.
बेन स्टोक्स का ये रिकॉर्ड देख इंडियन स्टार्स को सोचना पड़ेगा!
लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खास माइलस्टोन छू लिया है.

बेन स्टोक्स ने अपनी छोटी सी 13 गेंदों पर 18 रन की पारी में ये रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दौ चौके और एक छक्के के साथ ही 100वां टेस्ट छक्का पूरा किया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट भी 100 छक्कों के साथ खड़े हैं. उन्होंने 137 पारियों में 100 छक्के पूरे किए. वहीं बेन स्टोक्स ने 151 पारियों में ये माइलस्टोन छुआ है. इस लिस्ट में टॉप पर अब भी किवी स्टार ब्रैंडन मैक्कलम मौजूद हैं. जिन्होंने 176 पारियों में 107 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट को टॉप करने वाले दोनों ही लेजेंड्स क्रिकेट जगत के आक्रामक बल्लेबाज़ माने जाते थे. जिसकी वजह से उनकी टीम को आक्रामक शुरुआत मिलती थी. इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में बेन स्टोक्स भी कई बार वो रोल प्ले करते दिखे हैं.
बेन स्टोक्स को लेकर कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में एंट्री से पहले वो काउंटी क्रिकेट में सिर्फ मज़े के लिए छक्के लगा जाते थे. जहां पर वो स्पिन गेंदबाज़ों पर अटैक करने के लिए विख़्यात थे. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भी इस सीरीज़ में ऐसा ही क्रिकेट खेला है.
बेन स्टोक्स पहले दोनों टेस्ट मैच में अहम साझेदारियों में शामिल रहे. जहां पर उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालकर ड्राइविंग पोज़ीशन में पहुंचाया. पहले टेस्ट में स्टोक्स के कैमियो के बाद जो रूट ने मैच को संभाला. वहीं दूसरे टेस्ट में ये ज़िम्मेदारी स्टोक्स के बाद जॉनी बेयरस्टो ने उठाई.
पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही. लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जेमी ओवरटन ने टीम की वापसी की उम्मीद को जगाए रखा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ऐसी अटैकिंग बल्लेबाज़ी की कि उन्होंने 49 ओवर में छह विकेट खोकर 264 रन बना लिए. मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे. यानि इंग्लिश टीम, किवी टीम से महज़ 65 रन पीछे है.