विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट से संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास की भी चर्चा शुरू हो गई. लोगों को लगने लगा कि जिस तरह तीनों एक साथ टी20 फॉर्मेट छोड़ा उसी तरह टेस्ट भी छोड़ देंगे. संन्यास की अफवाहों के बीच रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. यह रिकॉर्ड ये भी साबित करता है कि जडेजा इस फॉर्मेट में उनकी जगह अब भी बनती है.
जडेजा का ऐसा कमाल, रिटायरमेंट की बात करने वाले चुप हो जाएंगे!
Ravindra Jadeja के टेस्ट से संन्यास लेने की चर्चा हो रही है. यह भी तय नहीं है कि BCCI नए WTC साइकिल में जडेजा को टीम में फिट होते देख रहा है या नहीं. जडेजा फिलहाल टीम के चुनिंदा अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं.

आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की. ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर हैं. जडेजा को नंबर वन की जगह पर 38 महीने हो चुके हैं. वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जो कि इतने लंबे समय तक टेस्ट फॉर्मेट के नंबर वन ऑलराउंडर रहे हैं.
2022 से नंबर वन हैं सर जडेजाजडेजा सबसे पहले साल 2017 में आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे. हालांकि तब केवल एक हफ्ते के लिए ही इस जगह पर रह पाए थे. इसके बाद वह नौ मार्च 2022 को फिर नंबर वन बने और तबसे उन्हें इस जगह पर 1152 दिन हो चुके है. यह टेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया का कैप्टन कौन? अश्विन की पसंद से आप भी सहमत होंगे
टेस्ट ऑलराउंडर में दूसरे स्थान पर हैं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज जिनके 327 रेटिंग अंक हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चौथे नंबर पर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.
भारत की टेस्ट रैंकिंगभारतीय टीम की बात करें तो वह टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान खिसक गई है. भारतीय टीम अब चौथे नंबर पर हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम दो स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है.
वीडियो: टेस्ट क्रिकेट में विराट की आखिरी पारी, सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे किंग कोहली