The Lallantop

धोनी से क्या जडेजा की 'बहस' हुई? जड्डू का ट्वीट वायरल है...

पहले भी ऐसा कर चुके हैं जड्डू.

post-main-image
जड्डू ने धोनी पर साधा निशाना? (स्क्रीनशॉट)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का एक ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को CSK के कप्तान एमएस धोनी से जोड़ा जा रहा है. दरअसल 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराया. इस मैच के दौरान भी और मैच के बाद भी, धोनी और जड्डू के बीच लंबी बातचीत का वीडियो सामने आया. क्या है पूरा मामला, बताते हैं. पर पहले जड्डू का ट्वीट देख लीजिए.

"कर्म का फल निश्चित रूप से मिलता है...जल्दी या देर से."

इस फोटो के साथ जडेजा ने कैप्शन दिया, "निसंदेह"

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है. दो घंटे में इस ट्वीट पर 13 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. 20 मई की ओर चलते हैं. फ़ैन्स का मानना है कि दिल्ली के खिलाफ धोनी और जडेजा के बीच विवाद शुरू हुआ. दिल्ली की पारी का 13वां ओवर. क्रीज़ पर डेविड वार्नर और अक्षर पटेल. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज़. ऐसे में धोनी ने जडेजा को बॉल थमाई. इस ओवर में अक्षर-वार्नर ने मिलकर जडेजा को खूब कूटा. ओवर में तीन छक्के और एक चौके आए. कुल 23 रन. इस ओवर के बाद ही धोनी और जडेजा की बीच एक बहस का वीडियो आया. 

फिर मैच के बाद भी धोनी जडेजा से लंबी बातचीत करते नज़र आए. जड्डू के ट्वीट पर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी ट्वीट किया. रिवाबा ने लिखा - 

‘अपनी राह खुद चुनिए.’ 

मुंबई इंडियंस के एक फैन ने उन्हें रोहित की टीम में शामिल होने का न्यौता दे दिया. लिखा -

‘बेस्ट फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस में आ जाइए जड्डू, रोहित और MI का परिवार आपको बेहतर तरीके से ट्रीट करेगा.’

विराट की टीम RCB के फैन भी मैदान में उतरे. लिखा -

‘उस टीम को छोड़ दीजिए जड्डू. हम आपका यहां स्वागत करते हैं. RCB आ जाइए.’

वहीं एक और यूज़र ने जड्डू से कहा मामले को रफा-दफा करना चाहिए. लिखा -

‘ऐसी छोटी बात का बुरा नहीं मानते ब्रो. आखिरकार वो (धोनी) कैप्टन हैं.’

जडेजा ने अपने चार ओवर में कुल 50 रन खर्च कर दिए. हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इस सीज़न एक और चीज़ देखने को मिली है. जड्डू जब भी बैटिंग करने आते हैं, फै़न्स 'धोनी, धोनी' के नारे लगाने लगते हैं. जड्डू ने इसपर बात करते हुए 10 मई को कहा था -

'देखिए, मैं नीचे जाता हूं तो लोग माही भाई का नाम लेकर चिल्लाते हैं. और जब मैं आगे जाऊंगा तो फिर वो आउट होने का वेट करेंगे. तो जो भी है सही चल रहा है. जब तक टीम जीत रही है मैं खुश हूं.'

अब 21 मई के इस ट्वीट से जड्डू किसपर निशाना साध रहे हैं, इसका अंदाज़ा आप खुद लगाइए.

धोनी-जडेजा का इतिहास

IPL 2022 से पहले धोनी ने चेन्नई की कप्तानी जड्डू को सौंप दी थी. हालांकि, टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. कुछ मैच के बाद वापस धोनी ने ये ज़िम्मा संभाला था. पिछले सीज़न के बाद भी जड्डू और धोनी के बीच कहासुनी की ख़बरें उड़ी थी. दिसंबर 2022 में जड्डू ने अपनी और धोनी की फोटो ट्वीट कर लिखा था -

'सबकुछ ठीक है. #रीस्टार्ट'

बता दें, दिल्ली को हराकर चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. धोनी की टीम का अगला मुकाबला हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स से होगा. ये मैच चेपॉक स्टेडियम में 23 मई को खेला जाना है. 
 

वीडियो: धोनी की बैटिंग देखने को उतावले दिग्गज़ ने ट्वीट किया, जडेजा को पक्का बुरा लगा होगा