15 नवंबर के दिन हर तरफ बस रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ही चर्चा रही. दिन की शुरुआत में खबर आई कि जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में शामिल हो गए. वहीं, कोलकाता टेस्ट में जडेजा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका (South Africa) की दूसरी पारी में तो जैसे अफीकी बल्लेबाजों ने जडेजा के सामने सरेंडर ही कर दिया. टीम के टॉप पांच में से चार बल्लेबाजों को जडेजा ने पवेलियन भेजा और अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
रविंद्र जडेजा के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों का सरेंडर, दूसरी इनिंग में भारत की कराई वापसी
रविंद्र जडेजा पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. उन्होंने 8 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने 13 रन दिए. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाया.
.webp?width=360)

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम केवल 189 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को केवल 30 ही रन की लीड मिल सकी. इसके बावजूद दूसरी पारी में भारत ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत हासिल कर ली. इसका श्रेय रविंद्र जडेजा को ही जाता है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया.
जडेजा पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. उन्होंने 8 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज उनके सामने घुटने टेकते दिखाई दिए. साउथ अफ्रीका को पहला झटका देने का काम कुलदीप यादव ने किया. साउथ अफ्रीकी ओपनर रेयान रिकल्टन उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद फैंस को रविंद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला.
जडेजा ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेटरविंद्र जडेजा ने सबसे पहले एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया. मार्करम केवल चार रन बना सके थे और जडेजा की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे. इसके बाद जडेजा ने एक ही ओवर में वियान मुल्डर और टोनी डि जॉर्जी को अपना शिकार बनाया. मुल्डर ने 11 रन बनाए और वह पंत के हाथों कैच आउट हो गए. वहीं, टोनी ने शार्ट लेग पर खड़े ध्रुव जुरेल को कैच थमा दिया. इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 40 रन हो गया था. जडेजा यहीं नहीं रुके और ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड करके टीम को पांचवीं सफलता दिलाई. स्टब्स पहली पारी में 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
यह भी पढ़ें- कोलकाता टेस्ट में भारत और जीत के बीच खड़े हार्मर, राहुल, जुरेल और अक्षर को समझ ही नहीं आई गेंद
इससे पहले, जडेजा ने 15 नवंबर को ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो कोलकाता टेस्ट में पहली पारी में 10 रन बनाते ही दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने के साथ 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हों. जडेजा से पहले टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी ने ही 4000 रन और 300+ विकेट लिए. जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.
वहीं, मैच की बात करें तो, दूसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं. कप्तान बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, पहली इनिंग में साउथ अफ्रीका ने 159 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने इसके जवाब में 189 रन बनाए थे. यानी अब साउथ अफ्रीका ने दूसरी इनिंग में 63 रन बना लिए हैं.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का कहर नहीं थम रहा, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया शतक














.webp)

.webp)


