The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Why Simon Harmer would be standing strong between victory and team india in kolkata test

कोलकाता टेस्ट में भारत और जीत के बीच खड़े हार्मर, राहुल, जुरेल और अक्षर को समझ ही नहीं आई गेंद

कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में Team India को महज 30 रनों की बढ़त मिल सकी. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 138 रन पर 4 विकेट ही थे. लेकिन, इसके बाद Simon Harmer और Marco Jansen की शानदार बॉलिंग के कारण टीम इंडिया 189 रन तक ही पहुंच सकी.

Advertisement
Simon Harmer, Kolkata Test, Marco Jansen
साइमन हार्मर ने कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में 4 विकेट चटकाए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
15 नवंबर 2025 (Published: 03:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में टीम इंडिया के लिए साइमन हार्मर बड़ी टेंशन बनकर उभरे. पहले दिन भले ही टीम इंडिया की ओर से पेसर्स को 7 विकेट मिले हों, लेकिन दूसरे दिन के दूसरे घंटे से ही पिच ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. इस दौरान जो बॉलर सबसे खतरनाक दिखे, वो हैं साइमन हार्मर. अभी हाल ही में पा‍किस्तान में सबसे सफल रहे हार्मर ने कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल, वॉश‍िंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल को अपना श‍िकार बनाया.

हार्मर ने पाकिस्तान में भी दिखाया था दम

पि‍छली बार 10 साल पहले भारत का दौरा करने वाले साइमन हार्मर ने काफी समय बाद साउथ अफ्रीकी टीम में जगह बनाई है. भारत के दौरे से पहले पाकिस्तान में उन्होंने टीम में वापसी की है. वहां एक मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में भी हार्मर का बड़ा योगदान था. पाकिस्तान दौरे पर 13 विकेट चटकाने वाले हार्मर को दूसरे दिन कोलकाता में सबसे ज्यादा टर्न मिल रहा था. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ने यहां 10.1 डिग्री तक टर्न पाया. लेकिन, उनकी सबसे घातक बॉल उनकी स्टॉक बॉल ही साबित हुई, जो सीधी रह जा रही थी. पहली इनिंग में उन्हें मिली टर्न को देखकर तो यही लगता है कि चौथी इनिंग में वो टीम इंडिया के लिए सबसे खतरनाक साबित होने वाले हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया और जीत के बीच इंडियन बैटर्स के सामने हार्मर ही चुनौती बनकर खड़े होंगे.

ये भी पढ़ें : पंत ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सहवाग-रोहित सब रह गए पीछे

इंडियन स्पिनर्स पर होगा दारोमदार

हालांकि, टीम इंडिया के लिए सबसे जरूरी ये है कि दूसरी इनिंग में वो साउथ अफ्रीका को जितना जल्दी हो सके वो समेट सकें. कोच गौतम गंभीर ने पिच का अंदाजा लगाते हुए कोलकाता में चार स्पिनर्स खि‍लाए हैं. पहली इनिंग में कुलदीप के अलावा कोई उतना कारगर साबित नहीं हो सका था. लेकिन, दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर सीम‍ित रखने की जिम्मेदारी भारतीय स्पिनर्स के कंधों पर ही होगी. ये जिम्मेदारी निभाते हुए दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरी इनिंग में अब तक तीन विकेट चटका लिए हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका के 159 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 189 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और वो वापस बैटिंग करने नहीं आए. अब दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 21 ओवर में 4 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. कप्तान टेंबा बावुमा 14 और ट्र‍िस्टन स्टब्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहली इनिंग में टीम इंडिया को 30 रनों की बढ़त मिली थी. इसी कारण अब तक साउथ अफ्रीका की लीड महज 24 रनों की है. 

वीडियो: शमी को इंडिया टीम में भले ही जगह न मिल रही हो, लेकिन IPL की टीमों में उनके लिए होड़ लग रही

Advertisement

Advertisement

()