The Lallantop

टीम इंडिया का कैप्टन कौन? अश्विन की पसंद से आप भी सहमत होंगे

Ravichandran Ashwin का मानना है कि Jasprit Bumrah इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान होने चाहिए. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Shubman Gill का कप्तान बनना तय है.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्र्रॉफी में जीता था पर्थ टेस्ट. (फोटो-PTI)

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एक सप्ताह के भीतर दोनों दिग्गजों ने संन्यास ले लिया. ऐसे में बोर्ड के सामने सबसे पहली चुनौती ये है कि टीम का कप्तान कौन हो. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर की पहली पसंद शुभमन गिल हैं. लेकिन, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की इससे अलग राय है.

अश्विन ने क्या बोला?

अपने YouTube चैनल Ash Ki Baat के लेटेस्ट एपिसोड में अश्विन ने कहा, 

हम KKR-CSK मैच के बीच में थे. जब रोहित ने अपने संन्यास की घोषणा की. और फिर आज, विराट ने भी. मैं पिछले दो दिनों से विराट के संन्यास की खबर सुन रहा हूं. लेकिन BCCI ने उनसे भी बात की होगी. यह एक निजी बातचीत है जिसे मैं यहां नहीं लाऊंगा. मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. ये दोनों अचानक से संन्यास ले लेंगे. यह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कठिन समय है. 

अश्विन ने इसे कोच गौतम गंभीर युग बताया. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ की जगह लेने के बाद से कोच गौतम गंभीर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली. फिर न्यूजीलैंड ने घर पर टेस्ट सीरीज में रौंदा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन ने साथ ही जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के लिए सबसे सही ऑप्शन बताया.

ये भी पढ़ें : 'अब शुरू हुआ गंभीर युग', विराट-रोहित के संन्यास में कोच गंभीर का हाथ?

अश्विन ने आगे कहा, 

मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह गौतम गंभीर युग की शुरुआत है. गंभीर जिस टीम को लेकर पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाएंगे. वह पूरी तरह से नई टीम होगी. पूरी तरह से बदली हुई टीम होगी. जिसमें जसप्रीत बुमराह संभवतः सबसे सीनियर प्लेयर होंगे. जाहिर है, वह कप्तानी के लिए भी एक ऑप्शन हैं. मेरा मानना ​​है कि वह कप्तानी के हकदार हैं. लेकिन सेलेक्टर्स उनकी फिजिकल कैपेसिटी के आधार पर डिसीजन लेंगे.

हाल ही में आईं कई मीड‍िया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. हालांकि, इसमें भी कोई संदेह नहीं कि उन्होंने अपनी क्षमता हमें दिखाई थी. जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी अगुआई में टीम ने पर्थ टेस्ट जीता था. ये एकमात्र मुकाबला था जो इंडियन टीम इस बार जीत पाई थी. पर हमने ये भी देखा था कि उनपर अतिरिक्त दबाव देने के कारण सिडनी टेस्ट में क्या हुआ था. ये निश्चित है कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह सारे मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनके नाम पर विचार करने से बोर्ड बचना ही चाहेगा. 

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल