Ranji Trophy Final मुकाबले में विदर्भ ने केरल (Vidarbha vs Kerala) को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच नागपुर में खेला गया फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया. करुण नायर ने एक बार फिर से विदर्भ के लिए बेहतरीन पारी खेली. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है.
केरल को हराकर विदर्भ बना Ranji चैंपियन, करुण नायर रहे हीरो, फैन्स बोले- 'उन्हें और क्या करना होगा...'
Ranji Trophy 2025: Karun Nair ने विदर्भ के लिए खेलते हुए फाइनल में शतक जड़ दिया. जिसके बाद फैन्स ने उनकी तारीफ करते हुए सेलेक्टर्स से तीखे सवाल पूछे हैं.

33 साल के करुण नायर ने फाइनल में शतक जड़ दिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 221 रन बनाए. उनकी इस पारी ने विदर्भ को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया. यह पहली दफा नहीं है जब करुण नायर ने अपनी टीम के लिए ऐसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 55.2 की औसत से 828 रन बनाए.
फाइनल मैच में नायर की शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई.
चेतन नाम के एक यूजर ने लिखा,
टेस्ट क्रिकेट में चयन होने का आधार क्या है अगर ऐसी ज़ोरदार पारी की कहीं गिनती ही न हो? करुण नायर के लिए बहुत बुरा लग रहा है. सोशल मीडिया पर बहस करना बेकार है.

राजकुमार मस्कट ने लिखा,
निरंतरता का दूसरा नाम है करुण नायर. मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम में सिलेक्शन के लिए उन्हें और क्या करना होगा? एकमात्र खिलाड़ी जिन्हें टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद भी ड्रॉप कर दिया गया.

एस एसबी राजपूत नाम के यूजर ने लिखा,
वो मुंबई से नहीं हैं, इसलिए इंतज़ार करना पड़ेगा.

विदर्भ ने केरल को हराया
बात मैच की करें तो विदर्भ और केरल के बीच 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला शुरू हुआ. केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए. दानिश मालेवर ने 153 और करुण नायर ने 86 रनों की पारी खेली. जवाब में केरल की टीम ने अपनी पहली पारी में 342 रन स्कोर कर सकी. सचिन बेबी ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए . दूसरी पारी में करुण नायर की शतक के मदद से विदर्भ ने 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए. लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित कर दिया गया. विदर्भ की टीम 6 साल बाद रणजी चैंपियन बनी है. इससे पहले टीम ने 2018-19 में इस खिताब को अपने नाम किया था.
वीडियो: शुभमन गिल ने शतक जड़ा, न्यूजरूम में जोरदार बहस हो गई