The Lallantop

राजीव शुक्ला बन सकते हैं BCCI के अगले अध्यक्ष, इस कारण मिलने वाला है पद

BCCI अध्यक्ष पद के चुनाव में अभी समय हैं. इससे पहले ही मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी अपना पद छोड़ देंगे. इसकी वजह बना है BCCI का एक बड़ा नियम और इस नियम का फायदा राजीव शुक्ला को मिल सकता है.

Advertisement
post-main-image
राजीव शुक्ला मौजूदा समय में BCCI के उपाध्यक्ष हैं. (Photo-PTI)

BCCI के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 के हो जाएंगे. इसके बाद वो अपने पद पर नहीं रह सकते हैं क्योंकि BCCI का संविधान इसकी अनुमति नहीं देता. बोर्ड का अगला अध्यक्ष कौन होगा ये तय नहीं है. चुनाव होने तक बोर्ड को अंतरिम अध्यक्ष चलाएंगे. और अंतरिम अध्यक्ष के लिए राजीव शुक्ला का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनुभवी क्रिकेट एडमिनिसट्रेटर राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) अगले महीने BCCI के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. 

Advertisement
2022 में अध्यक्ष बने थे रोजर बिन्नी

बिन्नी ने 2022 में बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह ली थी.  19 जुलाई को वो 70 साल के हो जाएंगे. BCCI के नियमों के मुताबिक बोर्ड का कोई भी अधिकारी 70 साल से ज्यादा उम्र का नहीं हो सकता.

कई सालों से BCCI का हिस्सा हैं राजीव शुक्ला

शुक्ला पत्रकारिता से राजनीति में आए और फिर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर बने. राजीव शुक्ला सबसे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हुए और साल 2017 तक इससे जुड़े रहे. साल 2011 में उन्हें IPL चेयरमैन बनाया गया. वो सात साल तक इस पद पर बने रहे और 2018 में इस पद से रिजाइन कर दिया. साल 2020 में उन्हें पहली बार BCCI का उपाध्यक्ष चुना गया. साल 2022 में वो फिर से इस पद के लिए चुने गए और मौजूदा समय में भी इसी पद पर हैं.

Advertisement

सितंबर में बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग के बाद और नए चुनाव होने तक वो BCCI के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालेंगे. बीते साल भी BCCI के सामने ऐसी ही स्थिति थी. जय शाह को ICC का चेयरमेन बनाया गया था, हालांकि उन्हें बीसीसीआई के पद को छोड़ना पड़ा था. देवजीत सैकिया तब अंतरिम सचिव बने थे. 

यह भी पढ़ें - ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल ने विराट के टेस्ट करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप?

बिन्नी के कार्यकाल में भारत का प्रदर्शन

पूर्व वर्ल्ड चैेंपियन खिलाड़ी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए टीम इंडिया ने काफी सफलता हासिल की. टीम इंडिया ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. वहीं साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. 

Advertisement

टीम इंडिया के कामयाब मीडियम पेसर्स में शुमार रोजर बिन्नी ने 1983 के विश्व कप में सबसे अधिक 18 विकेट झटके थे. उन्होंने आठ साल के अपने इंटरनेशनल करियर में 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले. 

वीडियो: वढ़ेरा को रिटेन न कर पाना मुंबई को खल गया, हाथ से खींच ली जीत

Advertisement