The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli test retirement monty panesar reveals reason before india vs england ajit agarkar

ऑफ स्टंप से बाहर जाती बॉल ने विराट के टेस्ट करियर पर लगा दिया फुल स्टॉप?

Virat Kohli ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के मुताबिक विराट ने अप्रैल महीने में ही इसका मन बना लिया था. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि कोहली के फैसले की वजह क्या हो सकती है?

Advertisement
virat kohli, ind vs eng, cricket news
विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 05:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट छोड़े हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक उनके संन्यास की वजह को लेकर अटकलें जारी है. इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने कोहली की संन्यास के पीछे की वजह बताई है. उनके मुताबिक कोहली ने ड्रॉप होने के डर से यह फैसला किया है.

मोंटी पनेसर के मुताबिक बोर्ड ने भी विराट कोहली की कमियों को देखा है और उनसे इन कमियों को लेकर बाती की होगी. पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 

मुझे लगता है कि इंग्लैंड को उम्मीद थी, हर कोई उनसे खेलने की उम्मीद कर रहा था. मुझे हैरानी हुई कि उन्होंने खुद को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. लेकिन शायद सच यह है कि ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर जिस तरह विराट कोहली आउट हो रहे थे, शायद मैनेजमेंट ने उनसे बात की होगी.

मोंटी पनेसर ने बताया संन्यास का कारण

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

बोर्ड ने उनसे कहा होगा कि देखो, अगर आप पहले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा स्कोर नहीं करते हैं, तो सभी पांचों मैच खेलने की उम्मीद मत करो. इसलिए, शायद कोहली ने सोचा होगा कि मैं संन्यास ले लेता हूं ताकि युवाओं को मौका मिले. 

चौथे नंबर के दावेदार 

पनेसर ने यहां कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर भी बात की. उनके मुताबिक कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर चौथे नंबर के दावेदार हैं. उन्होंने कहा, 

चौथे नंबर के लिए करुण नायर या शुभमन गिल हैं. दोनों में से कोई एक तीसरे नंबर पर आएंगे और दूसरे चौथे नंबर पर. करुण नायर नॉर्थम्प्टन में खेल चुके हैं. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आप देख सकते हैं कि BCCI ने जिन खिलाड़ियों को चुना है, वो काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. कौन किस नंबर पर आएगा ये शुभमन गिल पर निर्भर करता है. लेकिन भारत के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है.

यह भी पढ़ें - जापान-कोरिया के एथलीट्स पर भारी पड़े इंडियन, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गदर काट दिया!

इंग्लैंड के दौरे पर कैसा था कोहली का प्रदर्शन

भारत ने पिछली बार 2021-2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. इस दौरे पर विराट ने पांच मैच में 27.66 के औसत से 249 रन बनाए थे. वहीं विराट से पहले टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा के लिए ये दौरा यादगार रहा था. उन्होंने चार मैचों में 52.57 के औसत से 368 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे. रोहित भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

वीडियो: विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए BCCI की तरफ़ से मजबूर किया गया? आगरकर ने बताई सच्चाई

Advertisement