The Lallantop

बुमराह के बाद आर अश्विन ने विराट कोहली का नाम न लेकर गलत कर दिया!

R Ashwin से सबसे अच्छा पुल शॉट खेलने वाले बैटर के बारे में भी सवाल किया गया. जवाब जरूर जानना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पर भी बात की. (PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में सबसे फिट इंडियन क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर अपना नाम लिया था. आमतौर क्रिकेट फैन्स इस तरह के सवाल के जवाब में बैटर विराट कोहली के नाम की उम्मीद करते हैं. लेकिन उनके जवाब ने सबको चौंका दिया. अब ऐसा ही कुछ भारत के कमाल के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने किया है. उनसे सवाल किया गया था कि उनकी नजर में सबसे सटीक कवर ड्राइव कौन सा खिलाड़ी खेलता है? यहां भी जवाब में विराट कोहली का नाम आने की उम्मीद थी. पर विराट तो छोड़िए अश्विन ने किसी भी भारतीय क्रिकेटर का नाम तक नहीं लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्पोर्ट्स ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन से सवाल पूछा कि उनकी नजर में सबसे अच्छी कवर ड्राइव कौन सा बैटर खेलता है? इस सवाल के जवाब में अश्विन ने इंग्लिश टीम के पूर्व बैटर मार्कस ट्रेसकॉथिक का नाम लिया. ना विराट, ना सचिन, ना गांगुली.

अश्विन से सबसे अच्छा पुल शॉट खेलने वाले बैटर के बारे में भी सवाल किया गया. नॉर्मली किसी इंडियन फैन से ये सवाल किया जाएगा तो उसका जवाब रोहित शर्मा होगा. हमारे जैसे लोग युवराज सिंह या मैथ्यू हेडेन का नाम भी बता सकते हैं. पर आर अश्विन का व्यू कुछ अलग है. अश्विन की नजर में सबसे अच्छा पुल शॉट लगाने वाले क्रिकेटर रिकी पोंटिंग थे.

Advertisement

अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट को लेकर उनके दिमाग में अभी कुछ नहीं है. अश्विन ने कहा,

"मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है. मैं एक समय में केवल एक दिन के बारे में सोचता हूं. जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपको हर दिन अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं. मैंने पिछले 3-4 वर्षों में बहुत प्रयास किए हैं."

अश्विन ने कहा कि उन्होंने अभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन जिस दिन उन्हें लगेगा कि वो सुधार नहीं करना चाहते हैं तो वो संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
बुमराह ने खुद को सबसे फिट बताया था

इससे पहले एक आयोजन के दौरान सबसे फिट इंडियन क्रिकेटर का नाम पूछे जाने पर बुमराह ने अपना नाम ले लिया था. उन्होंने ये भी कहा कि वो ऐसे हालात में हमेशा ही फ़ास्ट बॉलर्स को प्रमोट करने की कोशिश करते हैं. बुमराह ने इस सवाल के जवाब में कहा,

“आप जिस जवाब की तलाश में हैं, वो मुझे पता है. लेकिन मैं अपना नाम लेना चाहूंगा क्योंकि मैं एक फास्ट बॉलर हूं. मैं कुछ वक्त से खेल रहा हूं. एक फास्ट बॉलर होना और इस देश की गर्मी में खेलने में बहुत कुछ लगता है. इसलिए मैं हमेशा फ़ास्ट बॉलर्स को प्रमोट करूंगा और हमेशा उनका नाम लूंगा.”

बता दें कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी.

वीडियो: फ़ैब फ़ोर में विराट कोहली आखिर पर! एलिसा हीली ने सबसे ऊपर किसे रैंक किया?

Advertisement