अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को वॉशिंग्टन में एक रेस्तरां में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. रेस्तरां में ट्रंप अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप को "अपने समय का हिटलर" कहकर संबोधित किया. उन्होंने “फ्री फिलिस्तीन” के नारे भी लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रेस्टोरेंट गए डॉनल्ड ट्रंप को फिलिस्तीन समर्थकों ने घेर लिया, कहा- 'अपने वक्त के हिटलर हो'
कोड पिंक नाम के एक फेमिनिस्ट ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में “फ्री फिलिस्तीन” के नारे भी लगाए गए.


कोड पिंक नाम के एक फेमिनिस्ट ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ग्रुप ने लिखा,
"जब ट्रंप, जेडी वांस, मार्को रुबियो, पीट हेगसेथ और अन्य लोग एक स्टीकहाउस में दावत उड़ा रहे थे. हम अपनी बात पर अड़े रहे और उन्हें जो कहना था, वो कहा. फ्री डीसी. फ्री फिलिस्तीन. ट्रंप हमारे समय के हिटलर हैं."
ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों की तरफ मुस्कुराकर सिर हिलाया और फिर उन्हें वहां से हटाने का इशारा करते हुए बोले,
"Come on, let's go".
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद अन्य लोगों ने प्रदर्शनकारियों का विरोध किया. जिन्हें बाद में वहां से बाहर निकाल दिया गया. उनके साथ सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो, उपराष्ट्रपति जेडी वांस और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ भी थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मीडिया से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा,
"वो दुनिया भर के समुदायों को आतंकित कर रहे हैं. प्यूर्टो रिको से लेकर फिलिस्तीन और वेनेजुएला तक, वो सभी को आतंकित कर रहे हैं. हम DC में उनका स्वागत नहीं करते, फिलिस्तीन में उनका स्वागत नहीं है. फिलिस्तीन बेचने के लिए नहीं है. आप सभी को शर्म आनी चाहिए!"
रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन जारी रहा, प्रदर्शनकारियों ने शहर की पुलिस फोर्स में ट्रंप के संघीय हस्तक्षेप का उल्लेख किया.
वहीं व्हाइट हाउस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, ट्रंप ने कहा,
"हमारा शहर सुरक्षित है. आनंद लीजिए, घर जाते समय आपको लूटा नहीं जाएगा. बहुत अधिक शराब न पिएं."
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने DC में अपराध पर नकेल कसने के लिए नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था. ये फैसला 3 अगस्त को DOGE के एक पूर्व कर्मचारी पर कार चोरी के प्रयास के दौरान हुए हमले के बाद लिया गया था.
वीडियो: टैरिफ से लेकर सीजफायर; आखिरकार लाइन पर आ गए डॉनल्ड ट्रंप