The Lallantop

भारत ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान ने PCB के बड़े अधिकारी को ही सस्पेंड कर दिया

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला खेला गया था. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया था और पाकिस्तान ने अब इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है.

Advertisement
post-main-image
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों का एशिया कप में पहली बार सामना हुआ. (Photo-PTI)

एशिया कप 2025 में भारत के साथ मैच के दौरान हुए 'हैंडशेक' विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला किया है. PCB ने अपने डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन उस्मान वाहला को सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहला के खिलाफ ये फैसला मोहसिन नकवी ने लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 नकवी को लगता है कि वाहला ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के फैसले पर सही समय पर एक्शन नहीं लिया. इसी कारण बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया. आपको बता दें  कि एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी जुड़े हुए हैं.

बौखला गया है पाकिस्तान

भारत के हाथ न मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान अपनी नाराजगी आधिकारिक तौर पर जाहिर भी कर चुका है. उन्होंने मैच रैफरी से लेकर टीम इंडिया के खिलाफ शिकातयत दर्ज की है. इसके बाद उन्होंने अपने ही अधिकारी को भी इसकी चपेट में ले लिया. हालांकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को इसका कोई अफसोस नहीं है. वो पाकिस्तान के खिलाफ आगे आने वाले मैचों में भी ऐसा करने को तैयार हैं. गंभीर ने मैच के बाद कहा,

Advertisement

यह अच्छी जीत है लेकिन टूर्नामेंट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक टीम के रूप में हम पहलगाम हमले के पीड़ितों, सभी परिवारों और उनके साथ हुई घटनाओं के प्रति अपनी एकजुटता दिखाना चाहते थे.

क्या है हैंडशेक विवाद?

ये पूरा विवाद मैच के टॉस से ही शुरू हो गया. आमतौर पर टॉस के समय दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान की तरफ देखा भी नहीं है. वहीं मैच खत्म होने के बाद  सूर्यकुमार यादव ने विनिंग सिक्स लगाया तब भारत ने अपना असली तेवर दिखाया. 

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है, अगर इस आदमी को नहीं निकाला गया 

Advertisement

सूर्या और शिवम दुबे मैच खत्म होने के बाद  सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. दोनों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान की पूरी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास आकर खड़ी हो गई और भारतीय खिलाड़ियों के आने का इंतजार करने लगी.हालांकि ऐसा नहीं हुआ.  कोच माइक हेसन भी शामिल थे. लेकिन, टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने दरवाज़ा बंद कर दिया. इसके बाद, बौखलाई पाकिस्तानी टीम  डगआउट की ओर चली गई.
 

वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो खिसिया गए शोएब अख्तर

Advertisement