The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB demands ind vs pak match referee Andy Pycroft removal from Asia Cup

पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है, अगर इस आदमी को नहीं निकाला गया

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच के बाद भारतीय प्लेयर्स से न तो पाकिस्तानियों से हाथ मिलाया और न ही उनकी तरफ देखा.

Advertisement
ind vs pak, asia cup, surya kumar yadav
भारत ने पाकिस्तानी टीम से नहीं मिलाया हाथ. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 08:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup) मुकाबले में भारत के खिलाफ भी मिली हार से ज्यादा पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना खल रहा है. यही कारण है कि अब वो भारत से बदला लेने की इच्छा से धमकी दे रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के साथ-साथ मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. उन्होंने साफ कहा है कि एंडी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो वो टूर्नामेंट से हट जाएंगे.

मैच रैफरी के खिलाफ दर्ज की शिकायत

पायक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के रैफरी थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टॉस के समय एंडी ने कप्तानों को हाथ न मिलाने का सुझाव दिया था. पाकिस्तान को इससे दिक्कत है. उनका कहना है कि मैच रैफरी किसी कप्तान को हाथ न मिलाने को नहीं कह सकता. पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष पायक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है.

एंडी 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के मैच का हिस्सा होंगे लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता. इसी कारण उन्होंने इस मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत के साथ-साथ धमकी भी दी है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा,

पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पीसीबी ने मैच रैफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि मैच रैफरी किसी कप्तान को हाथ न मिलाने को नहीं कह सकता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडी 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के मैच का हिस्सा होंगे. पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता. 

मोहसिन नकवी का ट्वीट.
पाकिस्तान के मोहसिन नकवी का पोस्ट.

पाकिस्तान ने पहले एशिया क्रिकेट काउंसिल के सामने मसला उठाकर भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव को खेलभावना के विपरीत बताया था. पीसीबी ने बयान में कहा ,

टीम मैनेजर नवीद चीमा ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव का कड़ा विरोध किया है. यह खेल भावना और खेल के विपरीत व्यवहार है, विरोध के तौर पर हमने अपने कप्तान को मैच के बाद समारोह में नहीं भेजा.

माइक हेसन ने जाहिर की थी नाराजगी 

पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने भी मैच के बाद इंडियन टीम के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे लेकर पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,

जाहिर है, हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया. हम वहां हाथ मिलाने गए थे, लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे. यह मैच के खत्म होने का एक निराशाजनक तरीका था. हम अपने प्रदर्शन से निराश थे, लेकिन फिर भी हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा था कि पूरी टीम हमले में विक्टिम परिवारों के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने यह जीत भारतीय सेना को समर्पित की. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से हाथ मिलाने के फैसले में उन्हें बीसीसीआई का समर्थन हासिल था.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो खिसिया गए शोएब अख्तर

Advertisement