The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने जयसूर्या का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया!

पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

Advertisement
post-main-image
श्रीलंका को मिला नया स्टार (AP)

श्रीलंका के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसी टक्कर मिल रही है, जिसकी शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. कंगारू टीम को तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा. पहला वनडे हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने लगातार अब दो वनडे मैचों में कंगारू टीम को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है.

पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 292 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे पथुम निसांका.

Advertisement
जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा

पथुम निसांका ने 137 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जिसमें उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी में निसांका ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के महान ओपनर सनत जयसूर्या का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. निसांका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए. पहले ये रिकॉर्ड सनत जयसूर्या के नाम था. जिन्होंने साल 2003 में कंगारू टीम के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
बने और भी रिकॉर्ड्स

इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 292 रनों के लक्ष्य के रिकॉर्ड टोटल को चेज किया. ये कंगारू टीम के खिलाफ उनका चेज किया गया सबसे बड़ा टोटल है. इसके साथ ही आर प्रेमदासा के मैदान पर चेज किया गया ये सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था. जब साल 2012 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 288 रन का टोटल चेज किया था.

इसके अलावा श्रीलंका के पास 30 साल में पहली बार अपने देश में कंगारू टीम के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज जीतने का भी मौका है. इससे पहले साल 1992 में श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 70 और कप्तान एरोन फिंच ने 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 49 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से  जेफरी वेंडरसे ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.

292 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. टीम के लिए निसांका ने 137 और कुशल मेंडिस ने 87 रन बनाए. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़ डाले. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. सीरीज का चौथा मुकाबला 21 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने क्रिकेट प्रेमियों का दिन बना दिया

Advertisement