Paris Olympics 2024 से पीवी सिंधु बाहर हो गई हैं. दो बार की ओलंपिक्स मेडलिस्ट सिंधु राउंड ऑफ-16 में चीन की ही बिंग जाओ से सीधे सेट्स में हार गई. जाओ ने सिंधु को 21-19, 21-14 से हरा दिया. और इसके साथ ही सिंधु का ओलंपिक्स मेडल्स की हैटट्रिक लगाने का सपना टूट गया. सिंधु ने रियो ओलंपिक्स में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.
पीवी सिंधु रिटायर... Paris Olympics से बाहर हो, अपने भविष्य पर बोलीं सिंधु!
Paris Olympics में पीवी सिंधु का तीसरा ओलंपिक्स मेडल जीतने का सपना टूट गया. ही बिंग ने सिंधु को हराकर इवेंट से बाहर कर दिया. इस हार के बाद सिंधु ने अपनी रिटायरमेंट पर बात की है.

सिंधु की इस हार ने फ़ैन्स का दिल दुखाया. और साथ ही उनकी रिटायरमेंट पर भी चर्चा शुरू हो गई. मैच के अगले सिंधु ने इन सब पर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर अपनी बात रखी. सिंधु बोलीं,
'पेरिस 2024: एक सुंदर यात्रा लेकिन मुश्किल हार. ये हार मेरे करियर की सबसे मुश्किल हार में से एक है. इसको स्वीकारने में समय लगेगा, लेकिन जैसे जीवन आगे बढ़ता है, मुझे पता है मैं इसे स्वीकार कर लूंगी. पेरिस की जर्नी एक संघर्ष थी, जिसमें दो साल की इंजरी और गेम से लम्बे समय का ब्रेक शामिल था. इन चैलेंज्स के बावजूद, यहां खड़े होना और मेरे शानदार देश को तीसरे ओलंपिक्स में रिप्रेसेंट करना, मुझे बहुत धन्य महसूस कराता है.
मैं बहुत लकी हूं कि इस लेवल पर खेल पा रही हूं और उससे भी ज्यादा, एक जनरेशन की प्रेरणा बन पा रही हूं. इस दौरान आपके मैसेज सांत्वना का एक जबरदस्त सोर्स रहे हैं. मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए सब कुछ किया. बिना किसी पछतावे के सब कुछ कोर्ट पर छोड़ दिया.'
ये भी पढ़ें - दुनिया को चौंका, लक्ष्य सेन के एक शॉट ने बताया- क्लच तो वही हैं!
इस पोस्ट में अपनी रिटायरमेंट का ज़िक्र करते सिंधु ने आगे लिखा,
# पेरिस ओलंपिक्स में सिंधु!'अपने फ्यूचर के बारे में, मैं क्लियर रहना चाहती हूं. मैं बैडमिंटन जारी रखूंगी लेकिन एक छोटे ब्रेक के बाद. मेरे शरीर और उससे ज्यादा, मेरे दिमाग को इसकी जरूरत है. हालांकि, मेरा प्लान आगे की यात्रा का मूल्यांकन बड़े ध्यान से करने का है. मेरा प्रयास होगा कि मैं जिस खेल से इतना प्यार करती हूं उसे खेलने में मुझे और आनंद आए'.
इस मेगा इवेंट में सिंधु ग्रुप एम में थी. इस तीन प्लेयर्स वाले ग्रुप में सिंधु का सामना मालदीव्स और इस्टोनिया की प्लेयर्स से था. इन दोनों ही प्लेयर्स को सीधे सेट्स में हराते हुए सिंधु ने राउंड ऑफ-16 में क्वॉलिफाई किया. अब यहां से आगे बढ़ने के लिए सिंधु का सामना चीन की ही बिंग जाओ से होना था. जाओ को सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में हराया था. और दूसरी बार ओलंपिक्स मेडल जीता था.
लेकिन बीते रिकॉर्ड्स नए मैच में काम नहीं आते. नए मैच में शुरू से शुरू करना होता है. और इस बार मैच गया जाओ के पक्ष में. जाओ ने इस मैच को पहले सेट से ही डॉमिनेट किया. उन्होंने लगातार शुरुआती पॉइंट्स कमाए, सिंधु पहले सेट की शुरुआत में काफी पीछे नज़र आई. लेकिन जहां उनको मौका मिला उन्होंने पॉइंट्स कमाने की कोशिश की. और कई बार इसे बराबरी पर भी लेकर आईं.
लेकिन अंत में जाओ इस सेट को 21-19 से ले उड़ी. और फिर दूसरे सेट में भी जाओ ने सिंधु को मौका नहीं दिया. बीच-बीच में सिंधु ने कुछ पॉइंट्स कमाए लेकिन वो मैच जीतने के लिए काफी नहीं थे. जाओ ने दूसरा सेट 21-14 से जीता. और डबल मेडलिस्ट सिंधु को पेरिस ओलंपिक्स से बाहर कर दिया.
वीडियो: Paris Olympics 2024 : लगातार दो बार की ओलंपिक्स मेडलिस्ट पीवी सिंधु राउंड ऑफ़-16 से बाहर