रावलपिंडी का मैदान. पाकिस्तान वाले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को होस्ट कर रहे हैं. और अभी तक का माहौल देखें तो बेचारे बैकफ़ुट पर ही हैं. इस पिच पर पाकिस्तान ने चार पेस बोलर्स खिला लिए. और बांग्लादेश ने इसका पूरा फायदा उठाया.
बांग्लादेश ने ऐसा पीटा, आपस में भिड़ गए पाकिस्तान के कप्तान और कोच!
पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. इस मैच में बांग्लादेश वालों ने पाकिस्तान को पछाड़ रखा है. और इसी दौरान टीम के कप्तान शान मसूद की किसी बात पर हेड कोच जेसन गिलेस्पी से कहासुनी हो गई. वीडियो भी आया है.

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में बांग्लादेश ने कमाल कर दिया. मुशफ़िकु़र रहीम डबल सेंचुरी से चूक गए, लेकिन बांग्लादेश ने टेस्ट में पकड़ तो बना ही ली.
इन्होंने शनिवार, 24 अगस्त को 565 रन का टोटल खड़ा किया. और इसके दम पर 117 रन की लीड ले ली. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद कई मौकों पर गुस्से में दिखे. दरअसल पाकिस्तान ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के आसान कैच गिराए. और इसी के चलते इन्हें नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें: जय शाह ICC गए तो उनकी जगह कौन लेगा, BCCI वालों का क्या प्लान है?
बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों ने पचास का आंकड़ा पार किया. मुशफ़िकु़र ने सबसे ज्यादा 191 रन जोड़े. और अब इसी टेस्ट का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में मसूद को ड्रेसिंग रूम में हेड कोच जेसन गिलेस्पी से बहस करते देखा जा सकता है. मसूद हाल ही में टीम से जुड़े गिलेस्पी को जमकर सुनाते दिख रहे हैं. और गिलेस्पी चुपचाप, कप्तान की बातें सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है. लोग इसे लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.
इससे पहले, 37 साल के मुशफ़िकु़र ने पौने नौ घंटे बैटिंग करते हुए मेहदी हसन मिराज़ के साथ 196 रन की पार्टनरशिप की. मेहदी ने भी पचासा जड़ा. इन दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ़ बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इससे पहले, टीम ने 2015 में खुलना में छह विकेट खोकर 555 रन जोड़े थे. मेहदी और मुशफ़िकु़र ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ़ सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया.
पिछला रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के वारेन लीस और रिचर्ड हैडली के नाम था. इन्होंने 1976 में कराची टेस्ट में 186 रन जोड़े थे. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए थे. सैम अयूब सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. जबकि अब्दुल्ला शफ़ीक़ 12 और कप्तान मसूद नौ रन बनाकर नाबाद हैं. पाकिस्तान की पहली पारी में मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील ने कमाल बैटिंग की थी. रिज़वान ने 171 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शकील ने 142 रन का योगदान दिया. इनके अलावा सैम अयूब ने 56 रन जोड़े.
इस बैटिंग के दम पर टीम ने 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. लेकिन उनके बोलर्स बांग्लादेश को डॉमिनेट करने में नाकाम रहे और अब पाकिस्तान का इस टेस्ट में जीत पाना लगभग असंभव लग रहा है.
वीडियो: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर दर्ज हुआ हत्या का केस