The Lallantop

उमर अकमल बिना बताए पार्टी कर रहे थे, अब वर्ल्डकप खेलने के लाले पड़े हैं

अभी-अभी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से हारी है.

Advertisement
post-main-image
उमर अकमल
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सीरीज़ खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में हुई इस सीरीज़ में पाकिस्तान को 5-0 से हराया. इस बीच नई खबर ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्रिकेटर अकमल को फटकार लगाई है. मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया है. वजह उमर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन-डे मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी कर रहे थे. पीसीबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वसीम खान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है. उसने अपनी गलती मान ली है और माफी भी मांगी है. साज़ सादिक नाम के एक आदमी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे उमर अकमल का बताया जा रहा है. वीडियो में उमर नाचते-झूमते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया था. लोगों ने उमर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उमर की वापसी नेशनल टीम में हुई है. उमर इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. कुल 357 रन बनाए. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उमर कुछ खास नहीं कर सके. 5 मैच में 30 के औसत से 150 रन बनाए. एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके. बताया जा रहा है कि उमर की इस रहकत पर उन्हें वर्ल्डकप टीम से बाहर भी किया जा सकता है. सेलेक्टर्स उन्हें लिस्ट में रखने को तैयार नहीं हैं. पीसीबी का पूरा स्टेटमेंट यहां पढ़ा जा सकता है.
वीडियो- सैम करन ने IPL में अपने दूसरे ही मैच में हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement