The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sahibzada Farhan breaks silence on gun celebration vs India Do not care how people take it

साहिबजादा फरहान अपने 'गन सेलिब्रेशन' पर क्या बोले? टीम इंडिया को देखकर किए थे 3 'फायर'

पाकिस्तान को 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेलना है. इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से फरहान को ही भेजा गया. उनसे उनके सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर सवाल किया गया.

Advertisement
sahibzada farhan, cricket news, ind vs pak
साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में 58 रन की पारी खेली थी. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
22 सितंबर 2025 (Published: 06:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी टीम (India vs Pakistan) को बार-बार भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ रही हैं. उन्हें जश्न मनाने के मौके नहीं मिल रहे हैं. हालांकि जब कभी थोड़ा मौका मिला तो वो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आए. पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में अपनी हाफ सेंचुरी का सेलिब्रेशन बहुत घटिया अंदाज में किया. भारतीय फैंस को उनका 'गन सेलिब्रेशन' बिल्कुल पसंद नहीं आया. इस सेलिब्रेशन को पहलगाम अटैक के साथ जोड़कर देखा गया. लेकिन फरहान को इसका कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने हार के बाद भी ताव दिखाते हुए कहा कि उन्हें किसी के कुछ भी सोचने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

फरहान के सेलिब्रेशन को लेकर हुआ सवाल

पाकिस्तान को 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेलना है. इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से फरहान को ही भेजा गया. उनसे उनके सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर सवाल किया गया. फरहान ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा,

मुझे लगता है, अगर आप छक्कों की बात करें, तो भविष्य में आपको ऐसे कई छक्के देखने को मिलेंगे. और वो सेलिब्रेशन मैंने उसी समय मोमेंट में कर दिया. मैं 50 रन बनाने के बाद ज़्यादा जश्न नहीं मनाता. लेकिन, अचानक मेरे दिमाग में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं. मैंने वही किया.

फरहान को नहीं कोई पछतावा

फरहान ने तेवर दिखाते हुए यह भी कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क न हीं पड़ता कि कोई उनकी सेलिब्रेशन को लेकर क्या सोचता है. उन्होंने कहा,

मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है, और बाकी, आप जानते ही हैं. आपको जहां भी खेलना है, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए. ज़रूरी नहीं कि वो भारत ही हो. आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा कि हमने खेला.  अगर हम यह मैच जीतते तो यह काफी अहम पारी होती. भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को काफी तवज्जो मिलती है. हम जीतते तो बहुत अच्छा होता .

मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान ने ही बनाए. उन्होंने 58 रन की पारी खेली. जब 50 का आंकड़ा पार किया तो उन्होंने बड़े अलग तरीके से इसे सेलिब्रेट किया. फरहान ने भारतीय डगआउट की तरफ देखते हुए हवा में बंदूक चलाने का जेशचर दिखाया जिसे ‘गन सेलिब्रेशन’ भी कहा जाता है. उन्होंने तीन बार ऐसा किया. 172 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर सात बॉल पहले ही हासिल कर लिया.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लानिंग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि टीम ने पहले पावरप्ले में काफी विकेट गंवाए. वो चाहते हैं कि टीम पावरप्ले में रन बनाएं. बकौल फरहान,

मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में जो कमी रही, वह यह थी कि हम पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. हम शुरुआती विकेट गंवा रहे थे. पावरप्ले का सही इस्तेमाल करना और विकेट न गंवाना जरूरी है.

मौजूदा चैंपियन श्रीलंका ग्रुप राउंड में अजेय रही है, लेकिन पहले सुपर 4 मैच में उसे बांग्लादेश ने चार विकेट से हराया था. इससे टी20 एशिया कप में उसके आठ मैचों के विजय अभियान पर रोक लगी और उसकी लय भी टूट गई.

वीडियो: ‘गन सेलिब्रेशन’ करके फरहान ने दिया पाकिस्तानी होने का सबूत, लोगों ने भी जमकर लताड़ा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()