भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर बॉलिंग चुनी. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान इंडियन पेसर ने अपनी तेज गेंदबाजी के जौहर दिखाए. टीम इंडिया के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भले ही ज्यादा विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने बढ़िया बॉलिंग की. प्रसिद्ध ने उस वक्त न्यूजीलैंड के बैटर मिचेल हे को आउट किया जब वह खतरनाक हो चले थे. उन्होंने कीवी बैटर को जिस तरह से चारों खाने चित किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रसिद्ध की ड्रीम डिलीवरी पर आउट होने वाले मिचेल हे खुद को कोस रहे होंगे!
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने शुरुआत में बेहतरीन बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर मिचेल हे (Mitchell Hay) को ड्रीम डिलीवरी पर आउट किया.


अक्सर ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध कृष्णा खिंची हुई बॉलिंग करते हैं. खिंची हुई बॉलिंग का मतलब शॉर्ट बॉल होता है. शायद यही उनकी स्ट्रेंथ है. लेकिन, वडोदरा में उन्होंने जिस तरह फुल लेंथ डिलीवरी पर मिचेल हे को आउट किया वह काबिलेतारीफ है. प्रसिद्ध की यह गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई. गेंद में इतनी वैरिएशन थी जिसे मिचेल संभाल नहीं पाए. प्रसिद्ध कृष्णा कि इस ड्रीम डिलीवरी पर मिचेल हे चारों खाने चित हो गए और गेंद ने स्टंप्स उड़ा दिए. वह इस मुकाबले में 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ किया डेब्यू, कहानी क्रिस्टियन क्लार्क की, U-19 वर्ल्ड कप में मचा चुके हैं धमाल
प्रसिद्ध कृष्णा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच खेलेंगे या नहीं इस पर संशय था. वहीं, जब प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल किया गया तो प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. ट्रेंड करने की वजह थी कि अर्शदीप को बाहर करके प्रसिद्ध को क्यों मौका दिया गया? सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने फेवरेटिज्म का आरोप लगाया. फैंस का मानना था कि अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा से बेहतर बॉलर हैं. लेकिन इस मैच में प्रसिद्ध ने 2 विकेट लेकर साबित किया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं.
प्रसिद्ध का वनडे करियरप्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए अब तक 22 वनडे खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 12 रन देकर 4 विकेट आउट करना है. वह वनडे में तीन बार 4 विकेट ले चुके हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्च 2021 में वनडे में डेब्यू किया था.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?










.webp?width=275)
.webp?width=275)

.webp?width=275)





.webp?width=120)