The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs new Zealand who is ODI debutant all rounder Kristian Clarke

टीम इंडिया के ख‍िलाफ किया डेब्यू, कहानी क्रिस्टियन क्लार्क की, U-19 वर्ल्ड कप में मचा चुके हैं धमाल

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क (Kristian Clarke) ने डेब्यू किया है. इससे पहले क्लार्क के कई बार न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. क्लार्क ने डोमिस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Kristian Clarke, Kristian Clarke odi debut
क्रिस्टियन क्लार्क का भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू (फोटो-BLACKCAPS Twitter)
pic
ओम प्रकाश
11 जनवरी 2026 (Published: 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क (Kristian Clarke) को मौका दिया है. क्लार्क का यह वनडे डेब्यू है. इससे पहले, उन्हें कई बार न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया. लेकिन, प्लेंइंग XI में चांस नहीं मिला. घरेलू क्रिकेट में क्रिस्टियन क्लार्क की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही है. मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में क्लार्क का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसलिए यह उनके लिए अच्छा मौका है. आइए आपको बताते हैं कि क्रिस्टियन क्लार्क कौन हैं?

कौन हैं क्रिस्टियन क्लार्क?

क्रिस्टियन क्लार्क का जन्म 6 मार्च 2001 को न्यूजीलैंड के आवामुटु कस्बे में हुआ. यह कस्बा क्रिकेट के लिए ज्यादा फेमस नहीं है. फिर भी क्लार्क ने क्रिकेट को करियर के तौर पर चुना. मार्च 2022 में उन्होंने नार्दन डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से वेलिंग्टन के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. इसी साल, नवंबर में क्लार्क ने कैंटबरी के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में एंट्री की. वहीं, दिसंबर 2022 में उन्होंने कैंटबरी के खिलाफ ही टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया.

ये भी पढ़ें: NZ सीरीज के पहले ODI से पहले टीम इंडिया को झटका, पंत बाहर

U-19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल

क्रिस्टियन क्लार्क ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019-2020 में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया. 29 जनवरी 2020 को बेनोनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में क्लार्क ने कमाल कर दिया. उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए 25 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए क्लार्क ने 42 गेंदों पर नॉट आउट 46 रन जड़ दिए. यह उनकी बैटिंग का ही कमाल था, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने 2 गेंद शेष रहते 239 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप भले न जीत पाई हो, लेकिन क्रिस्टियन क्लार्क के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 विकेट लेने के अलावा 62 रन भी बनाए.

क्रिस्टियन क्लार्क का करियर

क्रिस्टियन क्लार्क बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं. 28 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 45 रन देकर 6 विकेट आउट करना उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 24 मैचों में 52 विकेट दर्ज हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनकी बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 67 रन देकर 5 विकेट आउट करना है. टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने 22 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. आने वाले समय में न्यूजीलैंड को क्रिस्टियन क्लार्क से बहुत उम्मीदें होंगी.

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()