The Lallantop

धोनी ने कप्तानी छोड़ी, लेकिन असली झटका तो अभी बाक़ी है!

MS Dhoni CSK के कप्तान नहीं रहे. फ़ैन्स अभी इस झटके से उबरने की कोशिशों में लगे ही थे. कि एक और बुरी ख़बर चल पड़ी है. रिपोर्ट्स हैं कि धोनी IPL2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
धोनी IPL2024 के बाद रिटायर होंगे? (फ़ाइल स्क्रीनग्रैब)

लेजेंडरी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अब CSK के कप्तान नहीं रहे. धोनी ने गुरुवार, 21 मार्च को अपनी जगह रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी. और इसके बाद से ही रिपोर्ट्स आने लगीं कि धोनी IPL2024 के बाद क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली थी. लेकिन वह IPL खेल रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ एजेंसी PTI ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा,

'कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस सीजन के अंत में रिटायर हो जाएंगे. इसीलिए फ्रैंचाइज़ एक प्लेयर के रूप में उनकी मौजूदगी के साथ ही ट्रांजिशन चाहती थी.'

Advertisement

बता दें कि धोनी शुरू से ही CSK के साथ हैं. और उम्मीद है कि वह रिटायर होने के बाद भी इस फ़्रैंचाइज़ से जुड़े रहेंगे. यह पहली बार नहीं है जब CSK ने कप्तानी में ट्रांजिशन की कोशिश की हो. इन्होंने साल 2022 में भी ऐसा प्रयास किया था. उस बार रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन काम बना नहीं. जडेजा की कप्तानी में CSK सीजन के पहले आठ में से छह मैच हार गई. और इसी के चलते धोनी को वापस कप्तानी संभालनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: धोनी ने छोड़ी कप्तानी तो CSK को कब पता चला? खुलासा हैरान कर देगा!

इस प्रयोग के बारे में बात करते हुए CSK CEO काशी विश्वनाथन ने PTI से कहा,

Advertisement

‘पिछली बार ये काम नहीं किया, इस बार मामला अलग है.'

42 साल के धोनी बीते सीजन चोटिल घुटने के साथ खेले थे. CSK के पांचवां खिताब जीतने के बाद धोनी ने घुटने का ऑपरेशन कराया. धोनी ने अपने करियर में 250 IPL मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 5082 रन हैं. धोनी ने IPL में 24 पचासे  जड़े हैं. इस   दौरान उनका ऐवरेज 38.79 जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 136 का रहा है. घुटने की समस्या के चलते ही धोनी ने बीते सीजन नंबर आठ पर बैटिंग की थी.

हालांकि, इसके बावजूद टीम के प्रदर्शन पर कोई खास फ़र्क नहीं पड़ा. धोनी सालों से CSK की पहचान रहे हैं. उनके अंडर टीम ने दो बार चैंपियंस लीग T20 भी जीती थी. धोनी ने टीम के सारे टूर्नामेंट्स मिलाकर कुल 249 मैचेज़ में से 235 में कप्तानी की है. CSK पर स्पॉट फ़िक्सिंग के चलते बैन लगा तो धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कमान भी संभाली थी.

धोनी ने IPL के कुल 226 मैचेज़ में कप्तानी की है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 158 मैच में कप्तानी की है. अब रोहित भी मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह फ़्रैंचाइज़ ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है.

वीडियो: बैठकी: क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी ने MS धोनी के सिक्स, इंडिया-पाकिस्तान मैचों के ये नए राज खोले!

Advertisement