The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MS Dhoni informed CSK right before the captains meet that he is leaving and Ruturaj will lead CSK in IPL2024

धोनी ने छोड़ी कप्तानी तो CSK को कब पता चला? खुलासा हैरान कर देगा!

MS Dhoni CSK के कप्तान नहीं रहे. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी मिली. लेकिन उनकी फ़्रैंचाइज़ को कब पता चला कि धोनी अब बैक सीट ले रहे हैं. और उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी करेंगे.

Advertisement
MS Dhoni, CSK
CSK में खत्म हुआ धोनी युग, अब रुतु करेंगे राज? (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
21 मार्च 2024 (Published: 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी अब कप्तान नहीं रहे. IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले उन्होंने CSK की कप्तानी छोड़ दी. धोनी की जगह इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभालते दिखेंगे. धोनी के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. इस पर तमाम लोगों के साथ फ़्रैंचाइज़ के CEO काशी विश्वनाथन ने भी रिएक्ट किया है. काशी के मुताबिक धोनी ने गुरुवार, 21 मार्च को होने वाली कप्तान मीटिंग से ठीक पहले, अपने फैसले की जानकारी दी.

PTI से बात करते हुए काशी बोले,

'धोनी जो भी करते हैं, वह टीम के भले के लिए ही होता है. मुझे कप्तानों की मीटिंग से ठीक पहले इस फैसले के बारे में पता चला. आपको इसकी इज़्ज़त करनी होगी. यह उनकी कॉल है.'

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी हो. उन्होंने IPL2022 से पहले भी कप्तानी को टाटा कहा था. उन्होंने अपनी जगह रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी. लेकिन ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ. जडेजा की कप्तानी में CSK आठ में से सिर्फ़ दो मैच जीत पाई. इसके बाद जड्डू खुद ही पीछे हट गए. धोनी फिर से कप्तान बने.

यह भी पढ़ें: धोनी ने फिर चौंकाया, हफ्तों पहले जो कहा था वो सच हो गया!

और तब से वही कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि काशी का मानना है कि इस बार चीजें अलग होंगी. इससे जुड़े सवाल पर काशी बोले,

‘पिछली बार ये काम नहीं किया, इस बार मामला अलग है.’

इससे पहले, CSK ने एक बयान जारी कर धोनी के कप्तानी छोड़ने की पुष्टि की थी. इस बयान में फ़्रैंचाइज़ ने लिखा,

'महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. रुतुराज 2019 से ही टीम का अभिन्न अंग रहे हैं. अभी तक उन्होंने IPL में 52 मैच खेले हैं. टीम अगले सीजन के लिए उत्साहित है.'

रुतुराज गायकवाड़ पर लौटें तो वह 2019 से टीम के साथ हैं. रुतु ने अभी तक 52 IPL मैच खेले हैं. पिछले सीजन CSK के लिए रुतुराज ने 16 मैच में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे.  जबकि 2021 में उन्होंने 16 गेम्स में 635 रन बना डाले थे. इस दौरान रुतु का स्ट्राइक रेट 136.26 का था. रुतु ने IPL में एक सेंचुरी और 14 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं. उनके नाम कुल 1797 रन हैं.

रुतु ने भारत के लिए छह वनडे और 19 T20I मैच भी खेले हैं. रुतु की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल भी जीता था. 27 साल के रुतु ने बीते बरस चाइना में हुए इन गेम्स में टीम की कप्तानी की थी.

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: मोहम्मद कैफ ने धोनी, गांगुली की कप्तानी, कोहली, सचिन और विश्व कप फाइनल की पिच पर क्या बताया?

Advertisement