The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Siraj explains why Jasprit Bumrah workload management was necessary

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उंगली उठाने वाले सिराज की ये बात सह नहीं पाएंगे

इंग्लैंड के ख‍िलाफ हुई एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में Jasprit Bumrah ने सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले थे. वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वह बाकी दो मैच नहीं खेल सके थे. इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन अब Mohammed Siraj ने जो बताया है, उससे सबकी बोलती बंद हो जाएगी.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Anderson-Tendulkar Trophy
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिर्फ तीन मुकाबले खेले थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 अक्तूबर 2025 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड दौरे के बाद से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट पर खूब चर्चा होती है. एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज (Anderson-Tendulkar Test Series) में वह 5 में से सिर्फ 3 मुकाबले ही खेले थे. टीम मैनेजमेंट ने भी बुमराह के फैसले को बैक किया था. लेकिन, बुमराह की इसे लेकर काफी आलोचना भी हुई. यहां तक कि फैन्स का भी यही कहना था कि अगर आप पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते तो फिर खेलने का क्या मतलब? अब इसे लेकर सीरीज के स्टार रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऐसी बात बताई है, जिससे आलोचकों की बोलती बंद हो जाएगी.

दरअसल, इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद बुमराह को अपनी पीठ की सर्जरी भी करानी पड़ी. उन्हें मैदान पर वापसी करने में लगभग 3 महीने लग गए. हालांकि, जब से उन्होंने वापसी की है टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर काफी सजग हो गया है. ये भले ही मैनेजमेंट के लिए बड़ा हेडेक बन गया हो, लेकिन सिराज का मानना है कि ये टीम के हित में है. सिराज ने बताया कि अगर बुमराह एक बार और चोटिल हुए तो उनका क्र‍िकेटिंग करियर लगभग खत्म हो जाएगा.

सिराज ने क्या बताया?

द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में बात करते हुए सिराज ने कहा, 

बुमराह बाहरी शोर की चिंता नहीं करते हैं. उनकी बैक इंजरी काफी सीरियस थी. इसके कारण उन्हें एक बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा. अगर वह बाकी दो टेस्ट मैच में भी खेले होते तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता था. अगर वह चोटिल हो गए होते तो किसी को नहीं पता कि वह आगे कभी बॉलिंग कर पाते भी या नहीं. उनकी चोट इतनी गंभीर है.

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार वापस लौटा, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे मिचेल स्टार्क

सिराज ने आगे बताया,

उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है. अभी हाल ही में एश‍िया कप हुआ. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है. फिर 2027 में वनडे वर्ल्ड कप है. इंडियन फैंस को ये समझना होगा कि वह टीम के लिए कितने जरूरी हैं. वह टीम के बैकबोन हैं. वह जब भी मौजूद होते हैं, अपने देश के लिए परफॉर्म करना चाहते हैं. लेकिन, अगर वह चोटिल हो गए, तो कैसे परफॉर्म करेंगे?

सिराज ने इसके साथ ही बताया कि बैक इंजरी से उबरना कितना मुश्किल होता है. उन्होंने आगे कहा,

ये सिचुएशन काफी डेलिकेट है. अगर उन्हें एक और इंजरी हुई, तो शायद वो आगे खेले भी पर बैक इंजरी से रिकवर करना काफी मुश्किल है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि उनका रन अप और बॉलिंग एक्शन दोनों काफी मुश्किल है. इसलिए मुझे लगता है कि जस्सी भाई ने बिल्कुल सही फैसला किया.  

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे से दिया गया है रेस्ट

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्लेइंग XI का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने पहली इनिंग में तीन विकेट भी चटकाए थे. सीरीज की शुरुआत में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा था कि बुमराह दोनों टेस्ट मुकाबले में खेलना चाहते हैं, लेकिन एकतरफा हुए अहमदाबाद टेस्ट को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. इसका एक कारण ये भी है कि सिर्फ 3 दिनों के अंतराल में बुमराह ने एश‍िया कप फाइनल के बाद टेस्ट मुकाबले में खेला. अब 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए वो उपलब्ध होंगे.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने कैफ पर किया 'पलटवार', कहा -'आप पहले भी गलत थे और...'

Advertisement

Advertisement

()