The Lallantop

धोनी ने जब CSK को मैच जिता, बीच मैदान अपने हेलमेट पर मुक्का मार दिया!

माही को गुस्सा क्यों आय़ा था?

post-main-image
आलोचकों से गुस्साए धोनी ने जब अपने ही हेलमेट पर मारा मुक्का (स्क्रीनग्रैब)

महेंद्र सिंह धोनी. कई लोग इन्हें कैप्टन कूल भी बुलाते हैं. धोनी को ये नाम मैदान पर किसी तरह का इमोशन ना दिखाने के लिए मिला है. धोनी ग्राउंड के अंदर चिल रहने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक मैच ऐसा भी था, जब धोनी मैदान के अंदर ही जोश में आ गए थे. और उन्होंने विजयी रन बनाने के बाद अपने हेलमेट पर मुक्का मार दिया था.

धोनी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ में से एक, चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपने करियर का ज्यादातर हिस्सा इसी टीम के साथ बिताया है. CSK ने धोनी की कप्तानी में चार बार इंडियन प्रीमियर लीग जीती है. उन्होंने सबसे पहले 2010 में IPL ट्रॉफ़ी जीती थी. और इस विजयी टीम का हिस्सा रहे सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने धोनी से जुड़ा एक क़िस्सा सुनाया है.

# Angry MS Dhoni

यह क़िस्सा उस सीजन के एक बड़े मैच का है. चेन्नई की टीम किंग्स XI पंजाब के खिलाफ़ उतरी थी. आगे जाने के लिए CSK को धर्मशाला में हुए इस मैच को जीतना ही था. और इस मैच में धोनी ने 29 गेंदों पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर CSK को जीत दिलाई थी. CSK ने 193 रन के टार्गेट को पांच गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया था.

विनिंग रन बनाने के तुरंत बाद धोनी ने बीच मैदान अपने हेलमेट पर मुक्का मारा था. इस बारे में बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा,

'मैंने ना तो इससे पहले, ना इसके बाद कभी महेंद्र सिंह धोनी को ऐसे रिएक्ट करते देखा. साल 2010 उनके CSK करियर में एक महत्वपूर्ण साल था. धोनी चोट के चलते कुछ मैचेज से बाहर रहे थे. और मुझे लगता है कि हमने लगातार पांच मैच गंवाए थे. हम प्रेशर में थे.'

बद्रीनाथ ने आगे कहा,

'धोनी की फॉर्म भी अच्छी नहीं थी. वह प्रूव करना चाहते थे कि CSK एक अच्छी टीम थी. सब कह रहे थे- हां टीम तो अच्छी है, लेकिन ट्रॉफ़ीज़ कहां हैं? उस गेम में धोनी ने अपना टाइम लिया. मैंने उनके साथ एक पार्टनरशिप बनाई लेकिन फिर मैं आउट हो गया. आखिरी के दो ओवर्स में, धोनी अलग ही ज़ोन में चले गए. उसी पल हमें लगा कि धोनी हमारे लिए ये मैच जीतेंगे.'

इस मैच को जीतने के बाद धोनी की टीम ने सेमीफाइनल में डेक्कन चार्जर्स को 38 रन से हराया. जबकि फाइनल में उन्होंने मुंबई इंडियंस को 22 रन  से मात दी. और पहली बार IPL चैंपियन बने.

वीडियो: MS धोनी के बारे में ये आंकड़ा फ़ैन्स को पसंद नहीं आएगा