The Lallantop

शमी बोल रहे फिट हूं, आगरकर कहते हैं फिट होते तो टीम में होते, माजरा क्या है?

टीम इंडिया के पेसर Mohammed Shami इन दिनों Ranji Trophy खेल रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शमी ने कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं. अब इसी को लेकर एक बार फिर चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने कहा है कि अगर शमी फिट होते तो वो इंडियन टीम में होते.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल और उत्तराखंड के बीच चल रहे मुकाबले में खेल रहे हैं. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में बीसीसीआई सेलेक्टर्स को काफी कुछ सुना दिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें उम्मीद थी कि दोनों वाइट बॉल सीरीज में उन्हें जगह मिल जाएगी. लेकिन, दोनों ही सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. इसके पीछे की वजह चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने शमी की फिटनेस बताई थी. लेकिन, बाद में शमी ने उनकी बात को लेकर ये कह दिया था कि अगर वह फिट नहीं होते तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) कैसे खेल रहे होते? अब इस पर एक बार फिर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सीधा कहा है कि शमी अभी फिट नहीं हैं. अगर वो फिट होते तो टीम में जरूर होते.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं शमी

दरअसल, मोहम्मद शमी 7 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अंतिम बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. तब वह वरुण चक्रवर्ती के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे. हालांकि, 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही वो एंकल और घुटनों की इंजरी से जूझ रहे हैं. इसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी. वहीं, टेस्ट क्र‍िकेट की बात करें तो, 35 साल के बॉलर एक साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर हैं. वह अंतिम बार जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ खेले थे.

इंग्लैंड टूर के दौरान जब शमी से पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि वो फिट नहीं है और इसी कारण उन्होंने सेलेक्टर्स को मना कर दिया था. लेकिन, इसके बाद वेस्टइंडीज सीरीज, एश‍िया कप और अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी जब शमी का नाम नहीं आया तो उन्हें बहुत हैरानी हुई. इसी को लेकर रणजी मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि अब वो पूरी तरह फ‍िट हैं. अगर फिट नहीं होते तो रणजी नहीं खेल रहे होते.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 148 साल में पहली बार, ऑस्ट्रेलिया में क्या विराट कोहली रच देंगे ये क्रिकेट इतिहास?

आगरकर ने अब क्या कहा है?

शमी के इसी कॉमेंट को लेकर जब BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से NDTV के वर्ल्ड समिट में पूछा गया तो उन्होंने फिर अपनी पुरानी बात दोहराई कि अगर शमी फिट होते तो वो टीम में होते. उन्होंने कहा,

Advertisement

अगर वह ये बात मुझसे कहते तो शायद मैं इसका जवाब देता. मेरा मतलब है अगर वो यहां होते और मुझसे पूछते. मुझे नहीं पता कि उन्होंने सोशल मीड‍िया पर क्या कहा है. हालांकि, अगर मुझे इसकी जानकारी होती तो मैं उन्हें कॉल कर लेता. लेकिन, मेरा फोन तो हर समय प्लेयर्स के लिए ऑन होता है. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे बहुत बातें हुई हैं. लेकिन, मैं यहां आपको कोई हेडलाइन नहीं देना चाहता हूं.

आगरकर ने आगे कहा, 

वो टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस देते रहे हैं. अगर उन्होंने मुझे लेकर कुछ कहा है तो या इस बारे में मुझे उनसे बात करनी चाहिए या उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए. जैसा कि मैंने इंग्लैंड टूर से भी पहले भी कहा था कि अगर वो फिट होते तो वो जरूर टीम इंडिया का हिस्सा होते. दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि अभी तो डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत ही हुई है.  

रोहित-विराट वापसी को तैयार

टीम इंडिया की बात करें तो, अभी वो ऑस्ट्रेलिया में है. 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में लंबे समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है. दोनों ने अंतिम बार शमी की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. लेकिन, इस सीरीज के साथ वो इंटरनेशनल क्र‍िकेट में 7 महीनों के बाद वापसी कर रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.

वीडियो: एशिया कप में चयन के दौरान इग्नोर किए जाने पर Ajit Agarkar को क्या बोल गए Mohammed Shami

Advertisement