The Lallantop

मोहम्मद शमी ने क्यों कहा, 'मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि भारत मेरे लिए क्या है'

शमी की मानें तो ट्रोल्स भारतीय ही नहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी. फोटो: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बोलर मोहम्मद शमी. बीते साल हुए T20 वर्ल्ड कप के दौरान खूब ट्रोल हुए थे. लोगों ने शमी को लेकर तमाम तरह की बातें की थीं. और अब शमी ने उन तमाम ट्रोल्स को जवाब दिया है. शमी ने कहा है कि जो भी लोग इस तरह की हरकत करते हैं, उनके लिए कोई दवा नहीं है. शमी ने कहा कि वो लोग ना तो फ़ैन्स हैं और ना ही असली भारतीय. शमी को बीते साल T20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के बाद उनके धर्म की वजह से ट्रोल किया गया था. उस वक्त के बाद शमी ने कभी भी इस पर कोई बयान नहीं दिया. हालांकि उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलकर इस 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ का समर्थन किया था. पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत की T20 विश्वकप में हार के बाद बहुत लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी को ट्रोल किया था. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बेहद भद्दे कमेंट्स किए गए थे. अब इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शमी ने कहा है ऐसे लोग ना तो असली फै़न्स हैं और ना ही असली भारतीय. शमी ने कहा,
'जब भी सोशल मीडिया पर कोई अनजान प्रोफाइल से या फिर सिर्फ चंद फॉलोअर्स के साथ किसी दूसरे पर उंगली उठाता है, तो उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता क्योंकि वो कुछ भी नहीं हैं. इसलिए हमें ऐसे लोगों से उलझना ही नहीं चाहिए.'
शमी ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें किसी को भी अपनी देशभक्ति दिखाने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा,
'हम जानते हैं कि हम क्या हैं, हमें किसी को भी ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि भारत हमारे लिए क्या है. क्योंकि हम देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपने देश के लिए लड़ते हैं. इसलिए हमें ना तो किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है और ना ही ऐसे ट्रोल्स पर रिएक्ट करने की.'
शमी ने इस इंटरव्यू में आगे कहा,
'अगर आप किसी खिलाड़ी को हीरो समझते हैं. और इस तरह का बर्ताव करते हैं. तो आप भारतीय टीम के सपोर्टर नहीं हैं. मैं इस तरह के लोगों के किए कमेंट्स पर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हूं.'
बताते चलें कि शमी मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के स्टार गेंदबाज़ हैं. उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू किया था. अब तक शमी टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट मैच में 50 के स्ट्राइक रेट से 209 विकेट चटका चुके हैं. टेस्ट के अलावा शमी ने 148 वनडे और 18 T20I विकेट भी चटकाए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement