The Lallantop

दो भाई, दोनों तबाही! मुशीर के साथ साझेदारी कर सरफराज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

सरफराज खान को उत्तराखंड के खिलाफ मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, उन्होंने गोवा के खिलाफ कसर पूरी कर दी. उन्होंने यहां रिकॉर्ड तोड़ शतक ठोका.

Advertisement
post-main-image
सरफराज खान ने मुबंई के लिए लगाया शतक. (Photo-PTI)

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भले ही टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है. एक के बाद एक उनके बल्ले से कमाल की पारियां निकल रही हैं. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के चौथे मैच में उन्होंने शतक ठोक दिया. गोवा के खिलाफ जयपुर में खेले गए इस मैच में सरफराज का बल्ला जमकर चला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सरफराज खान को मिला मौका 

सरफराज खान को उत्तराखंड के खिलाफ मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, उन्होंने गोवा के खिलाफ कसर पूरी कर दी. मैच में गोवा ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. मुंबई के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हुए. अंगकृष रघुवंशी भी केवल 11 ही रन का योगदान दे सके. इसके बाद मैदान पर नजर आई खान भाइयों की तबाही. एक तरफ से मुशीर तो दूसरी तरफ से सरफराज खान ने अटैक किया.

56 गेंदों पर जड़ दिया शतक

सरफराज खान ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. मुंबई के लिए यह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 62 गेंद में सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद उन्होंने अगले 57 रन तेजी से जोड़े. सरफराज 75 गेंदों में 158 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में नौ चौके और 14 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209.33 का रहा. वह दर्शन मिसल की गेंद पर आउट हुए. सरफराज ने इस दौरान अपने भाई मुशीर के साथ 93 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ भी 59 रन की पार्टनरशिप की. मुशीर 60 और शार्दुल ने 27 रन बनाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : शमी, मुकेश और आकाश दीप का कहर, 63 रन पर समेट दी पूरी टीम 

अर्जुन ने लुटाए 78 रन

वहीं, हार्दिक तामोरे ने 28 गेंद में 53 रन ठोक डाले. उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. शम्स मुलानी ने 15 गेंद में 22 और तनुष कोटियान ने 12 गेंद में नाबाद 23 रनों का योगदान दिया. मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 444 रन बनाए. गोवा की ओर से दर्शन मिसल ने तीन, ललित यादव और वासुकी कौशिक ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच में गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 78 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. इस दौरान अर्जुन ने 9.75 की इकॉनमी रेट के साथ रन लुटाए. मुंबई के बल्लेबाजों ने अर्जुन की जमकर खबर ली और उनकी गेंदबाजी में खूब रन भी बनाए. 

घरेलू क्रिकेट के स्टार सरफराज खान

विजय हजारे ट्रॉफी से पहले सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने असम के खिलाफ एक नाबाद शतक (100 रन) बनाए. और केरल, हरियाणा और राजस्थान के खिलाफ क्रमशः 52, 64 और 73 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के कारण सरफराज को 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित IPL 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 75 लाख रुपये की आधार कीमत पर खरीदा था. 

Advertisement

वीडियो: पूर्व इंग्लिश‍ क्रिकेटर ने क्यों रवि शास्त्री को इंग्लैंड का हेड कोच बनाने के लिए कहा?

Advertisement