भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को डोमेस्टिक सीजन में शानदार शुरुआत मिलने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. अनुभवी पेसर ने अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था. इसके बाद पहले इंजरी के कारण वो इंग्लैंड नहीं गए, अब उन्हें टीम में ही जगह नहीं मिल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जब उन्हें जगह नहीं मिली थी, तब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने ये दलील दी कि अभी डोमेस्टिक सीजन शुरू ही हुआ है.
'टी20 देखकर टेस्ट टीम चुनते हैं', शमी के लिए सिलेक्टर्स पर भड़क गए कोच
भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Shami को दो IndvsSA मैचों की टेस्ट सीरीज में फिर जगह नहीं मिली. इसके बाद शमी के करियर को ओवर बताकर उन्हें टारगेट किया जा रहा था. इस पर, उनके कोच Badruddin ने बड़ी बात कह दी है.
.webp?width=360)

हालांकि, शमी ने शुरुआती दो मैचों में 15 विकेट चटकाकर अपनी फिटनेस पर उठ रहे सवालों का सटीक जवाब दे दिया.लेकिन, इसके बावजूद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का इसे लेकर ये मानना है कि शायद अब शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट ओवर हो चुका है. हालांकि, शमी के पर्सनल कोच मोहम्मद बदरुद्दीन (Mohammed Badruddin) का मानना इससे बिल्कुल उलट है. उन्हें पूरा भरोसा है कि शमी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. साथ ही उन्होंने बीसीसीआई पर डबल स्टैंडर्ड का भी आरोप लगा दिया है.
कोच बदरुद्दीन ने क्या कहा?दरअसल, शमी ने बंगाल के लिए उत्तराखंड और गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शानदार बॉलिंग की थी. दोनों ही मैच बंगाल ने जीते थे. लेकिन, जब साउथ अफ्रीका के लिए 5 नवंबर को टीम की घोषणा हुई तो इसमें तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को जगह मिली है. इसे लेकर इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बदरुद्दीन ने कहा अब ये साफ हो गया है कि शमी को इस वक्त जानबूझकर सेलेक्टर्स शमी को इग्नोर कर रहे हैं. शमी को खुद भरोसा था कि साउथ अफ्रीका सीरीज में वो कमबैक कर सकते हैं. खासकर जिस तरह उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच जिताऊ स्पैल किया था.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रतिका ने बताया, क्यों चैंपियन बनना डिजर्व करती थी टीम?
ईडन गार्डेन्स में हुए इस मुकाबले में शमी ने मैच के अंतिम दिन खेल को पूरी तरह से बदल दिया. पुरानी बॉल से बॉलिंग करते हुए शमी ने गुजरात को 150 पर दो विकेट से, 185 पर ऑलआउट कर दिया था. इसे लेकर उनके कोच बदरुद्दीन ने कहा,
मेरी सोच बहुत सिंपल है. सेलेक्टर्स उन्हें इग्नेार कर रहे हैं. ये साफ है. मुझे और की कारण समझ नहीं आता. वो अनफिट नहीं हैं. अगर कोई प्लेयर टेस्ट मैच खेल रहा हो, दो मैच में 15 विकेट ले रहा हो, वो कहीं से भी अनफिट नहीं हो सकता. मुझे नहीं लगता है कि वो अनफिट हैं.
उन्होंने आगे कहा,
सेलेक्शन क्राइटिरिया पर क्या बोले कोच?सेलेक्टर्स उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, वो तो वही बता सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद थी कि वो इस सीरीज में खेलेंगे. क्योंकि ये भारत में है और सिर्फ दो फास्ट बॉलर्स ही खेल सकते हैं. इसके बावजूद उन्हें स्कवॉड में होना ही चाहिए था. इससे बुमराह का वर्कलोड कम हो जाता. क्योंकि बुमराह लगातार साढ़े तीन टेस्ट मैच नहीं खेल सकते हैं. उन्हें शमी को रोटेशन के लिए रखना चाहिए था. मुझे ऐसा ही लगता है.
बदरुद्दीन ने टीम के सेलेक्शन प्रोसेस में डबल स्टैंडर्ड का भी आरोप लगाया. उनके अनुसार, टेस्ट टीम का सलेक्शन क्राइटिरिया टी20 हो गया है. उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है उन्होंने मन बना लिया है कि अभी शमी को नहीं चुनना है. मेरे हिसाब से, ये काफी गलत है. टेस्ट टीम में सेलेक्शन का क्राइटिरिया रणजी ट्रॉफी होना चाहिए. अगर आप टेस्ट टीम का सलेक्शन टी20 मेट्रिक्स से कर रहे हैं तो ये सही नहीं है. आपको ये देखना चाहिए कि रणजी में कौन अच्छा कर रहा है. यहां देख कर ये लग रहा है कि पहले से सलेक्शन तय है. उन्होंने पहले से ही प्लेयर्स चुन लिए हैं, इसलिए परफॉर्मेंस और फिटनेस सब बहाने हैं. शमी अनफिट हैं या उन्हें ज्यादा मैच प्रैक्टिस की जरूरत है. ये सिर्फ बहाने ही हैं. हालांकि, फिर भी मुझे भरोसा है कि वो जल्द टीम में वापसी करेंगे.
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इसे लेकर 5 नवंबर को टीम की घोषणा की. इसमें इंग्लैंड में चोटिल हुए ऋषभ पंत की वापसी हुई है. पंत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 90 रनों की पारी खेलकर इंडिया ए टीम की 3 विकेट से जीत में अहम योगदान निभाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बुमराह, सिराज और आकाश दीप के अलावा नीतीश रेड्डी को भी जगह मिली है. आकाश दीप भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं.
वीडियो: शमी की फिटनेस पर फिर बोले आगरकर, इस बार कह दी ये बड़ी बात











.webp)
.webp)
.webp)





