मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. मेन इन ब्लू की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था. इसके बाद IPL 2025 में भी वो खेले, लेकिन न ही उन्हें इंग्लैंड टूर पर टीम में जगह मिली और न ही एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम में उन्हें सेलेक्ट किया गया है. इंग्लैंड टूर से पहले ये रिपोर्ट आई थी कि शमी से बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी ने बात की थी, लेकिन वह खुद अपनी फिटनेस को लेकर संतुष्ट नहीं थे. इसी कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी.
शमी को एशिया कप के लिए किया इग्नोर, अब उन्होंने इशारों-इशारों में आगरकर को सुना दिया
Mohammed Shami लंबे समय से Team India से बाहर हैं. Asia Cup 2025 की टीम में भी उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया है. अब इसे लेकर उन्होंने चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar को सुना दिया है.


मोहम्मद शमी ने इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके एक्सक्लूजन को लेकर भी बात की. न्यूज 24 से बातचीत में उन्होंने बताया,
ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले भी यही हुआ था. टूर से पहले, मुझे दिक्कत हो रही थी. मैं ये मानता हूं कि अगर मैं उस लेवल पर नहीं हूं जिसकी टीम को जरूरत है तो अच्छा यही है कि मैं न खेलूं.
उनसे जब ये पूछा गया कि क्या BCCI के सेलेक्टर्स ने एशिया कप की टीम सेलेक्शन से पहले भी उनसे बात की थी. इस पर उन्होंने बताया,
मैंने न ही किसी पर आरोप लगाया है और न ही कंप्लेन की है कि सेलेक्टर्स को मुझसे बात करनी चाहिए थी या नहीं करनी चाहिए थी. मैं इस बारे में बहुत नहीं सोचता. अगर मैं प्लान में फिट बैठता हूं तो मुझे टीम में लीजिए. वरना मत लीजिए. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. आप अपनी ड्यूटी कीजिए और वो कीजिए जो देश के लिए अच्छा है. मैं ये मानता हूं कि अगर आप मुझे मौका देंगे तो मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.
ये भी पढ़ें : 'खिलाड़ियों के साथ काफी बुरा...' डी विलियर्स ने ब्रॉन्को टेस्ट को लेकर क्या कह डाला?
टीम में अपनी वापसी को लेकर शमी ने कहा,
मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. अगर मैं दलीप ट्रॉफी में खेल सकता हूं तो निश्चित रूप से मैं टी-20 इंटरनेशनल में खेल सकता हूं. मुझे कोई एक्सपेक्टेशन नहीं है. मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है. अगर आप मुझे मौका दोगे, मैं अपना बेस्ट दूंगा.सेलेक्शन मेरे हाथों में नहीं है. मैं सारे फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हूं. अगर मैं दलीप ट्रॉफी में 5 दिन खेल सकता हूं, तो इस पर कोई डिस्कशन का मतलब ही नहीं कि क्या मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल सकता हूं?
एशिया कप की बात करें तो, सूर्यकुमार की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शमी को जगह नहीं मिली है. टीम में पेस बॉलिंग अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. उनके अलावा टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी शामिल हैं. इस टीम में इंग्लैंड टूर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी जगह नहीं मिली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को हो रही है. हालांकि, टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है. टीम इंडिया को पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ना है.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!