The Lallantop

मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का ठीकरा किस पर फोड़ा?

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
post-main-image
मेग लेनिंग ( फोटो क्रेडिट : Australia Womens Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की. इस जीत में कप्तान मेग लेनिंग ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 97 रन की पारी खेली. लिहाजा लेनिंग को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि न्यूज़ीलैंड के ईडन पार्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. स्मृति मांधना सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं. खराब फॉर्म से गुजर रही शफाली वर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुईं. शफाली के बल्ले से 12 रन निकले. तीसरे नंबर पर यस्तिका भाटिया ने 59 रन और कप्तान मिताली राज ने 68 रन की पारी खेली. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली. भारत ने निर्धारित 50 ओवर्स में 277 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य मिला. जिसे छह बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 97 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल थे. ओपनर रेचल हेन्स ने 43 रन और एलिसा हिली ने 65 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली. वहीं बेथ मूनी ने 20 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. महिला क्रिकेट विश्वकप इतिहास में ये किसी भी टीम का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. मैच के बाद जब भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से हार के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा,
'जब आप हारते हैं तो हमेशा कहते हैं कि हमने 10-15 रन कम बनाए थे. मेरे ख्याल से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इनिंग्स की शुरुआत की. वे हमेशा आस्किंग रनरेट से आगे थे. हमारे फील्डर्स ने गेंदबाजों का साथ नहीं दिया. बैटिंग हमलोग इम्प्रूव करना चाहते थे और वो हमने किया भी. लेकिन बचे हुए मुकाबलों में हमें सभी डिपार्टमेंट में बढ़िया करना है. अगले दो मुकाबलों में जीत बेहद ही जरूरी है.'
बताते चलें कि पांच मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में भारत चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. भारत का अगला मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के साथ है. इंडियन टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए हर हाल में दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement