मिताली राज (Mithali Raj). भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान. दुनिया की महानतम क्रिकेटर्स में से एक. 39 साल की मिताली ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन अब उन्होंने फिर से कमबैक का संकेत दिया है. पूर्व कप्तान के मुताबिक वो महिला IPL (women's IPL) के पहले एडिशन में खेलने पर विचार कर सकती हैं.
क्रिकेट के मैदान पर फिर से धमाल मचाने आ सकती हैं मिताली राज!
ICC पॉडकास्ट में बात करते हुए मिताली ने बताई आगे की योजना.

मिताली राज ने पिछले महीने, यानी जून में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन ICC के नए पॉडकास्ट 100% क्रिकेट के पहले एपिसोड में मिताली ने फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर संकेत दिया है. मिताली के मुताबिक उन्होंने आगामी महिला IPL में खेलने के सभी विकल्प खुले रखे हैं. हालांकि महिला IPL कब आयोजित किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन BCCI के मुताबिक वो इस साल के अंत या अगले साल टूर्नामेंट का आयोजन कराने को बेताब है.
फिर से मैदान पर दिखेंगी मिताली!ICC के 100 पर्सेंट क्रिकेट पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में बात करते हुए मिताली ने बताया कि IPL को लेकर अभी तक ऑप्शन खुले रखे हैं. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है. मिताली ने कहा,
शफाली वर्मा की तारीफ‘मैंने IPL में खेलने के विकल्प को खुला रखा है. अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया है. महिला IPL होने में कुछ और महीने बाकी हैं. इसके पहले सीजन का हिस्सा बनना प्यारा होगा. मुझे लगा था कि रिटायरमेंट के बाद मेरी लाइफ स्टाइल धीमी हो जाएगी. ऐसा लगा था कि मुझे अगली सीरीज़ को लेकर योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड के साथ जूझ रही थी. और जब मैं इससे उबर गई, तो मैं फिल्म के प्रमोशन में शामिल हो गई. एक खिलाड़ी के रूप में मैं जितना व्यस्त रहती थी, रिटायरमेंट के बाद भी मेरी जीवनशैली में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है.’
मिताली ने इस पॉडकास्ट में मौजूदा भारतीय टीम के बारे में भी बात की. मिताली ने युवा खिलाड़ी शफाली वर्मा की जमकर तारीफ की. मिताली के मुताबिक शफाली में अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,
‘मुझे शफाली का खेल काफी पसंद है. मेरा मानना है कि वो उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारत को अपने दम पर मैच जिता सकती है. शफाली उन खिलाड़ियों में से एक है, जो शायद एक पीढ़ी में एक बार ही देखने को मिलती है.’
दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर्स में से एक मिताली राज ने 8 जून 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. मिताली का करियर करीब 23 साल लंबा रहा. इस दौरान उन्होंने 232 ODI मैच में 50.70 की औसत से 7805 रन बनाए. वहीं 89 T20I मैच में उनके नाम 2364 रन हैं. जबकि 12 टेस्ट में मिताली ने एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 699 रन बनाए हैं.
दीपक हूडा ने IND vs WI ODI में क्यों पहनी टेप लगी 24 नंबर की जर्सी