ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 35 साल के तेज गेंदबाज ने 2 सितंबर को इस बात की घोषणा की. स्टार्क का ये फैसला इसलिए भी काफी चौंकाने वाला है क्योंकि लगभग 6 महीने बाद ही भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. हालांकि अनुभवी तेज़ गेंदबाज IPL और दूसरे डोमेस्टिक मैचों में खेलना जारी रखेंगे.
मिचेल स्टार्क ने अचानक ही लिया T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट, क्या कारण पता चला है?
Mitchell Starc ने T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 35 साल के तेज गेंदबाज ने 2 सितंबर को इस बात की घोषणा की.
.webp?width=360)

स्टार्क के मुताबिक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने और 2027 के वनडे विश्व कप को प्राथमिकता देने की वजह से ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा,
टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर T20 मैच का भरपूर आनंद लिया है, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का. वो सिर्फ इसलिए यादगार नहीं था क्योंकि हमने जीत हासिल की, बल्कि इसलिए भी क्योंकि वो एक शानदार ग्रुप था और उस सफर में हमें ढेर सारी मस्ती करने का भी मौका मिला.
ये भी पढ़ें: स्लैपगेट कांड वाला वीडियो वायरल हुआ तो ललित मोदी पर भड़के भज्जी, बोले- 'उनका स्वार्थ...'
स्टार्क ने आगे कहा,
आने वाले समय में भारत का टेस्ट दौरा, एशेज और 2027 के ODI वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि पूरी तरह से फिट और अपने बेस्ट पर रहने के लिए यही सबसे सही रास्ता है. इससे हमारे बॉलिंग ग्रुप को भी T20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले मैचों में तैयारी का समय मिलेगा.
स्टार्क के रिटायरमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर्स George Bailey का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,
स्टार्क का T20 करियरमुझे नहीं लगता कि हमें कोई ऐसा गेंदबाज मिलने वाला है जो नए बॉल से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर स्विंग करा सके. काफी समय से वो नए बॉल से बॉलिंग करते रहे हैं और लगातार डेथ ओवर्स में भी मैच टर्न करने वाले स्पेल डालते रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हम Starc को रिप्लेस कर पाएंगे. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि वो टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे, और उम्मीद है लंबे समय तक खेलते रहेंगे.
मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 65 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 23.81 की औसत से 79 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान खेले गए छह में से पांच T20 वर्ल्ड कप में वो ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा रहे. साल 2021 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया की खिताब जीत में उनका योगदान काफी अहम रहा था. स्टार्क T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं.
वीडियो: स्टार्क को 15 गेंदों में 5 विकेट, बोलेैंड की हैट्रिक, रिकॉर्ड्स की तो झड़ी लग गई