BCCI का नियम बदलते ही कई क्रिकेटरों की किस्मत बदल सकती है. (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड कहलाता है. लेकिन भारत की जर्सी में खेलने वाला हर खिलाड़ी इसके सालाना कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं होता. दूसरे शब्दों में कहें तो सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलने वाले खिलाड़ी ही बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट के अंडर आते हैं. टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होते. लेकिन अब खुद को टी20 स्पेशलिस्ट बताने वाले खिलाड़ियों के दिन भी फिरने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई अब उस नियम में बदलाव करने वाला है, जिसमें सिर्फ टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को सैन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखा जाता था. जल्द ही 10 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बन सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की कमिटी (सीओए) के समय भारतीय बोर्ड ने उन लोगों को इस कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखा था, जिन्होंने केवल कुछ ही टी20 मैच खेले थे. हालांकि सीओए के आने से पहले बीसीसीआई ऐसे सभी खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रेक्ट पर रखता था, जो किसी एक पूरे सीज़न इंटरनेशनल मैच खेले हों. लेकिन सीओए के आने पर नियमों में बदलाव किए गए. उन्हीं प्लेयर्स को कॉन्ट्रेक्ट देने का फैसला लिया गया, जिन्होंने कम से कम तीन टेस्ट और सात वनडे खेले हों. बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से दावा किया कि
बोर्ड ने अपने पुराने क्लॉज़ को बदलने का फैसला किया है. अब उन खिलाड़ियों को भी सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिल पाएगा, जिन्होंने एक साल में कम से कम 10 टी20 मुकाबले खेले होंगे. खिलाड़ियों को जो नया कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा, उसमें ये क्लॉज़ शामिल होगा. अगर किसी खिलाड़ी की खासियत शॉर्टर फॉर्मेट है, तो उसे भी सैन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रखा जा सकेगा, क्योंकि वो टी20 का स्पेशलिस्ट है.
BCCI चार कैटिगरी में अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट देता है. इसमें A+ कैटिगरी के खिलाड़ियों को सात करोड़, A कैटिगरी वालों को पांच करोड़, B कैटिगरी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ और सी कैटिगरी वालों एक करोड़ रूपये मिलते हैं.
भारत के लिए A+ ग्रेड में सिर्फ तीन खिलाड़ी आते हैं. A+ ग्रेड में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं. A ग्रेड में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, शमी, इशांत, कुलदीप और ऋषभ पंत हैं.
इसके बाद B ग्रेड में ऋद्धिमन साहा, उमेश यादव, चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आते हैं.
C ग्रेड में कौन? केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर समेत आठ खिलाड़ी इस ग्रेड में शामिल हैं.
विडियो: 1965 और 1971 जंग के बाद Ind v Pak 1978 सीरीज़ के कराची टेस्ट में कैसे हारा भारत?