The Lallantop

मैक्सवेल भयानक मार रहे थे, फिर मार्क वुड ने बीच मैदान बिजली कौंधा दी!

प्रॉपर हिटिंग पर गिरी बिजली.

Advertisement
post-main-image
मैक्सवेल ने लखनऊ वालों को बहुत मारा, लेकिन फिर मार्क वुड ने बदला ले लिया (पीटीआई फोटो)

ग्लेन मैक्सवेल. ऑस्ट्रेलियन दिग्गज. मार्क वुड. इंग्लैंड के स्पीडस्टार. दोनों के बीच भिड़ंत हुई IPL2023 के एक मैच में. RCB के मैक्सवेल और LSG के वुड के बीच हुई इस भिड़ंत को देखने वालों को खूब मौज़ आई.

Advertisement

दरअसल LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर RCB को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने RCB को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर्स में 96 रन बना डाले. इसी स्कोर पर कोहली 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए. और उनके आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए बिग शो, बोले तो ग्लेन मैक्सवेल. और मैक्सी ने आते ही जो धमाल मचाना शुरू किया. वो जाकर रुका आखिरी ओवर में.

लेकिन इस रुकने से पहले क्या हुआ. वो बताते हैं. मैक्सवेल आए और मार्क वुड ने उन्हें खूब परेशान किया. और इसका हर्जाना भरा अमित मिश्रा ने. जिन्होंने अगले ओवर में मैक्सवेल से पहले चौका और फिर छक्का खाया. अगले ओवर में फाफ डु प्लेसी ने रवि बिश्नोई के साथ और बुरा किया. उन्होंने रवि को लगातार दो छक्के जड़े. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने भी एक छक्का मार दिया.

Advertisement
# Glenn Maxwell Hitting

पारी का सत्रहवां ओवर गया आवेश खान के खाते में. इसमें मैक्सवेल ने एक छक्का और एक चौका मारा. 18 वां ओवर लेकर जयदेव उनादकट लौटे और खूब पीटे गए. मैक्सवेल ने एक चौका मारा तो डु प्लेसी ने दो छक्के और एक चौका जड़ दिया.

19वां ओवर आवेश खान के हिस्से आए और वह फिर से पिटे. मैक्सवेल ने उनकी पहली दोनों गेंदों पर छक्के जड़े. फिर डु प्लेसी ने भी एक चौका मारा. और आखिरी ओवर गया मार्क वुड के खाते में. वुड ने पहली तीन गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया. चौथी गेंद वाइड गई. और इसके बाद आई शॉर्ट गेंद को मैक्सवेल ने डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर बाउंड्री के पार उड़ा दिया.

लेकिन इस छक्के के तुरंत बाद वुड ने अपना बदला ले लिया. उन्होंने 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद फेंकी. मैक्सवेल ने इस पर तेजी से बल्ला चलाया. लेकिन गुड लेंथ पर पड़ी ये गेंद मिडल और ऑफ की लाइन में पड़कर अंदर आई. मैक्सवेल तेजी से अक्रॉस खेलने के चक्कर में थे. लेकिन बल्ला पहले घूम गया. और बहुत तेजी से आई इस गेंद ने उनके स्टंप बिखेर दिए.

Advertisement

वीडियो: रिंकू सिंह इंटरव्यू में बताया शाहरूख खान का फोन आया तो क्या बात हुई?

Advertisement