रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). इंडियन टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्र्रेलिया टूर के दौरान अचानक से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से उनके रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरीके की बातें की जाने लगीं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी उनके रिटायरमेंट को लेकर हैरानी जता चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलियन टूर खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अश्विन के रिटायरमेंट (Manoj Tiwary on Ashwin) पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पर्थ में हुए पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि दूसरे टेस्ट में अश्विन ने वापसी की. जबकि गाबा में हुए तीसरे टेस्ट में उन्हें फिर से टीम से बाहर कर दिया गया. इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन अश्विन ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. इसको लेकर मनोज तिवारी ने PTI से कहा,
'उन्हें बेइज्जत किया गया...', अश्विन के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का तीखा बयान
Ravichandran Ashwin ने ऑस्ट्र्रेलिया टूर के दौरान अचानक से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
.webp?width=360)
अश्विन की बेइज्जती की गई है. इसमें कोई शक नहीं कि वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन जैसे खिलाड़ी अच्छे स्पिनर हैं . फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया है. लेकिन जब आपके पास अश्विन जैसा वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी है, तो घरेलू सीरीज में वॉशिंगटन को लाने की भला क्या ज़रूरत थी? और वो भी तब जब अश्विन, जडेजा और कुलदीप तीनों पहले से ही टीम में हैं. अब बताइए, घरेलू सीरीज़ में अश्विन को कम ओवर देकर वाशिंगटन को ज़्यादा ओवर करवाना, क्या ये अश्विन की बेइज्जती नहीं है?
ये भी पढ़ें: पाखंडी... गौतम पर गंभीर आरोप लगा गया KKR का पूर्व प्लेयर
तिवारी ने आगे कहा,
इतने मैच जीताने वाले प्रदर्शन करने के बाद भी क्या वो बस यूं ही चुपचाप खेलते रहेंगे ? वो खुद आगे आकर आपसे कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि वो अच्छे इंसान हैं. लेकिन कब तक? एक दिन वो जरूर सामने आएंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे. ये सही तरीका नहीं है. वो भी खिलाड़ी हैं, और उन्हें भी सराहना और इज्जत चाहिए होती है.
इससे पहले मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर करारा हमला किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में मिली हार के बाद तिवारी ने गंभीर को पाखंडी बताया था. तिवारी ने साथ ही ये दावा किया था कि रोहित और गंभीर के बीच सब ठीक नहीं है. तिवारी ने कहा कि जहां रोहित वर्ल्ड कप जीत चुके कप्तान हैं, वहीं गंभीर के खाते में बस IPL ट्रॉफी हैं.
वीडियो: आर अश्विन का वो क़िस्सा, जब उनका लक्ष्य Dhoni का विकेट निकालना ही था!