The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam Gambhir is a Hypocrite says former KKR Star Manoj Tiwary

पाखंडी... गौतम पर गंभीर आरोप लगा गया KKR का पूर्व प्लेयर

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का बुरा हाल है. टीम लगातार हार के नए रिकॉर्ड बना रही है. और इसी के चलते लोग गंभीर को जमकर सुना रहे हैं. अब इन सुनाने वालों की फ़ेहरिस्त में KKR का एक पूर्व प्लेयर भी शामिल हो गया है.

Advertisement
Gautam Gambhir
गौतम पर लगे गंभीर आरोप (File)
pic
सूरज पांडेय
9 जनवरी 2025 (Published: 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर करारा हमला किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में मिली हार के बाद तिवारी ने गंभीर को पाखंडी बताया है. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका में वनडे सीरीज़ हार चुकी है. साथ ही इन्हें घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भी बुरी हार मिली.

और अब ये ऑस्ट्रेलिया में भी 3-1 से हार गए. और इसी के बाद गंभीर की आलोचना में तिवारी ने कहा कि गंभीर से जो उम्मीद थी, वैसा कुछ हो नहीं पाया है. साथ ही इन्होंने बोलिंग कोच मोर्नी मॉर्कल और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए. न्यूज़18 बांग्ला से बात करते हुए तिवारी बोले,

'गौतम गंभीर पाखंडी हैं. वो जो कहते हैं, वो करते नहीं. कप्तान रोहित मुंबई से हैं, अभिषेक नायर मुंबई से हैं. रोहित को धकेलकर आगे किया गया. कोई जलज सक्सेना की बात नहीं करता. वह परफ़ॉर्म करते हैं लेकिन शांत रहते हैं. बोलिंग कोच का क्या इस्तेमाल है. जो भी कोच कहेंगे, वह राज़ी हो जाते हैं. मोर्नी मॉर्कल लखनऊ सुपर जाएंट्स से आए. अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ थे. गंभीर को पता है कि नायर उनके सुझावों के खिलाफ़ नहीं जाएंगे.'

यह भी पढ़ें: बुमराह टीम पर... 'कप्तान' जस्सी को मिला सुनील गावस्कर का साथ

तिवारी ने ये भी कहा कि रोहित और गंभीर के बीच सब ठीक नहीं है. इसी बातचीत में तिवारी ने कहा कि जहां रोहित वर्ल्ड कप जीत चुके कप्तान हैं, वहीं गंभीर के खाते में बस IPL ट्रॉफ़ीज़ हैं. तिवारी बोले,

'वो साथ कैसे काम करेंगे? रोहित एक वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान हैं जबकि गंभीर ने KKR को कप्तान और फिर मेंटॉर के रूप में IPL जिताया है. गंभीर ने अकेले दम पर कोलकाता को ख़िताब नहीं जिताया. हम सबने एक टीम की तरह प्रदर्शन किया. जैक्स कालिस, सुनील नरेन और मैंने भी योगदान दिया. लेकिन क्रेडिट कौन ले गया? एक वातावरण और PR है जो उन्हें सारा क्रेडिट लेने देता है.'

बता दें कि गंभीर को T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले गंभीर की लीडरशिप में टीम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है.

वीडियो: रोहित-गंभीर के राज में न्यूज़ीलैंड ने ऐसे तोड़ी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी स्ट्रीक!

Advertisement