The Lallantop

रोहित शर्मा ने बताया, टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है?

धोनी और कोहली दोनों के अंडर खेले हैं रोहित.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने धोनी को भारतीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है.
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को इंडिया का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया है. उन्होंने कहा कि धोनी से बेहतर कप्तान इस देश ने अभी तक नहीं देखा. रोहित मानते हैं कि IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की सफलता का सबसे बड़ा कारण धोनी हैं.
रोहित ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इसमें धोनी के बारे में कही गई उनकी बातें वायरल हो रही है. रोहित ने धोनी के बारे में कहा था,
पूरे देश को पता है कि धोनी क्या चीज हैं. वे मैदान पर अच्छा डिसिजन लेना जानते हैं. इसलिए वे सबसे सफल कप्तान भी हैं. धोनी तीनों ICC टूर्नामेंट जीत चुके हैं. उनके खाते में IPL के कई खिताब भी हैं. उनसे बेहतर कप्तान इस देश ने नहीं देखा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वे दबाव में भी शांत और संयमित रहना जानते हैं.
धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया में वापस नहीं आए हैं.
धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया में वापस नहीं आए हैं.

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड T20I अपने नाम किया था. 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, जबकि 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. धोनी की ही कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब भी अपने नाम किया था. 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग T20 भी चेन्नई के खाते में आई थी.

# धोनी की खासियत

रोहित ने आगे कहा,
मैंने देखा है कि वे किस तरह से दवाब में युवा गेंदबाजों को समझाते हैं. वो उनके पास जाते हैं. उनके गले में हाथ डालकर बात करते हैं. और ये बताते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. जब किसी युवा खिलाड़ी से टीम का सीनियर खिलाड़ी इस तरह व्यवहार करता है, तो आपको कॉन्फिडेंस फील होता है और आप टीम के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं.
धोनी ने 2017 की शुरुआत में वनडे और T20I क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से वे टीम इंडिया में वापस नहीं आए हैं. जनवरी 2020 में BCCI ने जो सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, उसमें भी धोनी को शामिल नहीं किया गया था.
कैप्टन कूल का कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल रिकॉर्ड देखें, तो पता चलता है कि इंडियन क्रिकेट में धोनी की अहमियत क्या है. उनकी कप्तानी में भारत ने 199 वनडे में 110 , 60 टेस्ट में 27 और 72 T20I मैचों में से 41 में जीत दर्ज की.


वीडियो: हरभजन सिंह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए खेलना ही नहीं चाहते

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement