The Lallantop

ट्रॉफी लेकर निकली थी मेसी की टीम, भीड़ इतनी कि हेलीकॉप्टर पकड़ना पड़ा!

अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराया था.

Advertisement
post-main-image
लियोनेल मेसी और हेलीकॉप्टर (Courtesy: Twitter)

अर्जेंटीना ने रविवार 18 दिसंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराया. 36 साल बाद इस देश ने फुटबॉल की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना की टीम अर्जेंटीना की राजधानी ब्युनोस आयर्स पहुंची. पूरे देश में जश्न का माहौल था, और होना भी चाहिए.

Advertisement

21 दिसंबर को टीम के लिए एक ओपन-बस परेड रखी गई, जो कि शहर के बीचोबीच से जानी थी. ये बस राइड शुरू भी हुई, पर ख़त्म नही हो पाई. लोगों का हुजूम ऐसा था कि मेसी और बाकी प्लेयर्स  को बस से हेलिकॉप्टर में शिफ्ट करना पड़ा. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की इस परेड को ओबेलिसो नाम के एक ऐतिहासिक स्मारक तक जाना था, पर भीड़ को देखते हुए इस परेड को बीच में ही रोकना पड़ा.

#बस पर गिरे लोग

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल है, जिसमे साफ दिख रहा है कि फ़ैन्स एक ब्रिज पर चढ़ कर बस पर कूद रहे हैं. कुछ फ़ैन्स तो बस पर कुदने की कोशिश में नीचे भी गिर गए. ऐसे हालात देखते हुए अर्जेंटीना की सरकार को ये फैसला लेना पड़ा और फुटबॉलर्स को हेलीकॉप्टर पर शिफ्ट करना पड़ा. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की स्पोक्सपर्सन गैब्रिएला सेरुटी ने ट्वीट कर बताया -

Advertisement

वर्ल्ड चैम्पियंस हेलीकॉप्टर से पूरा रूट कवर कर रहे हैं. ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भीड़ की वजह से रास्ते से जाना असंभव हो गया था.

अर्जेंटीना की टीम मंगलवार 20 दिसंबर की सुबह अपने देश पहुंची थी. सुबह के तीन बजने के बावजूद लाखो फै़न्स एयरपोर्ट पर झंडे और बैनर्स के साथ टीम का इंतज़ार कर रहे थे. सुबह होते होते ब्युनोस आयर्स में ऐसी भीड़ उमड़ी, की हर जगह सिर्फ फ़ैन्स ही नजर आ रहे थे. लोगों ने मेसी के साथ-साथ स्वर्गीय लेजेंड डिएगो माराडोना के लिए भी नारे लगाए.

हालांकि टीम के हेलीकॉप्टर्स में चढ़ने के बाद रोड थोड़े खाली होने लगे. कई फ़ैन्स प्लेयर्स को ना देख पाने पर निराश थे. अर्जेंटीना में रविवार से ही जश्न का माहौल बना हुआ है. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडेज ने वर्ल्ड कप की जीत के बाद मंगलवार को नेशनल हॉलिडे के रूप में घोषित कर दिया था.  

Advertisement

2022 में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराने से पहले अर्जेंटीना ने 1986 में डिएगो माराडोना के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीता था. उस फाइनल में अर्जेंटीना के सामने वेस्ट जर्मनी थी. मेक्सिको में खेले गए इस फाइनल को अर्जेंटीना ने 3-2 से जीता था. 

वीडियो: अगले फीफा विश्व कप में रोनाल्डो, नेमार जैसे कौन से बड़े खिलाड़ी नज़र नहीं आएंगे!

Advertisement