The Lallantop

महाराष्ट्र विधानसभा में जबरदस्त मारपीट, इन दो विधायकों के समर्थकों में चले थप्पड़

विवाद कल विधानसभा भवन के बाहर बहसबाजी से शुरू हुआ था. पर आज यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में मारपीट के दौरान की तस्वीर. (Aaj Tak)

महाराष्ट्र विधानसभा में मारपीट हो गई. विधानसभा की लॉबी में बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और शरद पवार वाली NCP के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. विवाद कल विधानसभा भवन के बाहर बहसबाजी से शुरू हुआ था. तब कथित तौर पर दोनों विधायकों के समर्थकों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज की थी. पर आज मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें विधायकों के समर्थक एक दूसरे पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. मारपीट के दौरान काले कपड़ों में मौजूद (संभवत: सिक्योरिटी गार्ड) कुछ लोगों ने, बीचबचाव कर दोनों पक्षों को अलग करवाया. 

आजतक के ऋतिक भालेकर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दो दिन पहले जितेंद्र आव्हाड जब विधानसभा के बाहर खड़े थे, तब गोपीचंद पडलकर ने अपने गाड़ी का दरवाजा इतनी जोर से खोला कि वो जाकर जितेंद्र आव्हाड़ के पैर में लगा. इससे नाराज आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख ने गोपीचंद पडलकर को खरीखोटी सुनाई. रिपोर्ट के मुताबिक उस समय पडलकर और नितिन देशमुख में गाली-गलौज भी हुई.

Advertisement

इस घटना के बाद गोपीचंद पडलकर के कार्यकर्ता लगातार आव्हाड को फोन और मैसेज कर धमकियां दे रहे थे. और आज उसी का नतीजा यह हुआ कि पडलकर के कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख से भिड़ गए और विधानसभा परिसर में ही हाथापाई शुरू हो गई. 

जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें गालियों और धमकियों वाले संदेश मिल रहे हैं.

शरद पवार के परिवार के सदस्य रोहित पवार ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और इस पर कार्रवाई की मांग की. विधायक सना मलिक और मंत्री आशीष शेलार ने भी घटना की कड़ी निंदा की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement

वीडियो: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट के वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement