महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2025 के इस सीज़न में अब तक भले ही कमाल नहीं कर पाई हो. लेकिन टीम ने उसमें निवेश करने वालों के वारे न्यारे कर दिए हैं. CSK की टीम ने पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी इश्योरेंस कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) को तगड़ा मुनाफा दिलाया है. CSK की बदौलत LIC को 529% का तगड़ा रिटर्न मिला है. LIC ने 1000 करोड़ रुपये कमाए हैं.
धोनी की CSK ने IPL 2025 में भले ही कमाल न किया हो, मगर LIC के वारे न्यारे कर दिए!
IPL 2025: CSK में LIC की 6.04% हिस्सेदारी थी. LIC को छह गुना से ज़्यादा का प्रॉफिट हुआ. कमाई की बात करें तो LIC को क़रीब 1,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 में CSK का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स के पास था. इस कंपनी में LIC के 1.8 करोड़ शेयर थे. 2014 में IPL के नियम बदले और फ्रैंचाइज़ी ने स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया. इसके बाद CSK एक नई यूनिट के रूप में सामने आई. LIC को CSK में 6.04% हिस्सेदारी मिली.
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli और Harpreet Brar के बीच पंजाबी में हुई बातचीत का मतलब क्या था? पता चल गया
रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय CSK के अनलिस्टिड शेयरों की कीमत 31 रुपये प्रति शेयर थी. 2024 तक इनकी कीमत 190-195 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई. 2022 में 223 रुपये प्रति शेयर हो गई. इन शेयरों में 529% का उछाल (31 रुपये से 195 रुपये तक) आया. LIC को छह गुना से ज़्यादा का प्रॉफिट हुआ. रुपयों में कमाई की बात करें तो LIC को क़रीब 1,000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
गौरतलब है कि CSK की टीम IPL के इतिहास में सबसे मज़बूत टीमों में से एक है. CSK के पास पांच IPL टाइटल हैं. 12 बार टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. 10 बार फाइल में पहुंच चुकी है. इसी का असर उसकी फाइनैंशल परफॉर्मेंस पर पड़ा.
टीम की परफॉर्मेंस के अलावा दूसरे कारणों भी थे जिन्होंने LIC को इतना मुनाफा दिलाया. फाइनैंशल ईयर (FY) 2024 में CSK की सेंट्रल पूल इनकम (ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से) 150% बढ़कर 479 करोड़ रुपये हो गई. इसी तरह प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) यानी सरकार को टैक्स देने के बाद जो प्रॉफिट बचता है उसमें 1,365% का ज़बरदस्त उछाल आया. FY23 के 14 करोड़ रुपये के मुकाबले यह रकम FY24 में बढ़कर 201 करोड़ रुपये हो गई.
वहीं, IPL के मीडिया राइट्स ने भी कमाई और गाढ़ी की. ये राइट्स पिछली साइकिल के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा कीमत पर बेचे गए. धोनी की कप्तानी ने इस टीम पर फैन्स और निवेश करने वालों का भरोसा बढ़ाया. इसकी वजह से टीम को मुथूट ग्रुप जैसे बड़े ब्रैंड्स की स्पॉन्सरशिप ने CSK को और भी फायदे में डाला.
वीडियो: विराट कोहली ने जश्न मनाया तो नाराज हो गए श्रेयस अय्यर